कभी तलाक कभी साथ, मजाक बना रखा है शादी को, चारू असोपा ने छोड़े पति संग मनाया बर्थडे तो भड़के लोग

एंटरटेनमेंट डेस्क. सुष्मिता सेन की भाभी चारू अपोसा ने हाल ही में अपना जन्मदिन मनाया। इस मौके पर पर वे अपनी बेटी जियाना और छोड़े हुए पति राजीव सेन के साथ नजर आई। सेलिब्रेशन की कुछ फोटोज वायरल हो रही है, जिसे देखने के बाद लोग भद्दे कमेंट्स कर रहे हैं।

Rakhee Jhawar | Published : Feb 28, 2023 3:59 AM IST / Updated: Feb 28 2023, 09:34 AM IST
16

अपने तलाक की खबरों के बीच चारू असोपा और अलग हुए पति राजीव सेन ने साथ में जन्मदिन मनाया। कपल जो अपने अलगाव के लिए चर्चा में है, 2019 में शादी के बंधन में बंधा था। लेकिन कुछ ही महीनों में दोनो के बीच अनबन शुरू हो गई और चारू ने राजीव का घर छोड़ दिया। 

26

चारू के बर्थडे सेलिब्रेशन की जो फोटोज सामने आई है उसमें दोनों अपनी बेटी जियाना के साथ पोजो देते नजर आ रहे हैं। बता दें कि राजीव ने चारू को बर्थ विश करते हुए लिखा- हैप्पी बर्थडे चारू आपका स्वास्थ्य अच्छा रहे और खुशियों के साथ ढेर सारा प्यार।

36

चारू और राजीव को साथ में सेलिब्रेशन करता देख सोशल मीडिया पर लोग भड़ास निकाल रहे है। एक ने लिखा- कभी तलाक लेते हैं कभी साथ में होते है शादी को मज़ाक बना के रखा है।

46

एक ने लिखा- समझ नहीं आता दोनों आखिर क्या चाहते हैं। तलाक ले रहे है फिर भी साथ दिख रहे हैं। एक अन्य ने लिखा- ड्रामा कंपनी है ये लोग तभी तो आज सेलिब्रिटीज पर भरोसा नहीं करते लोग।

56

एक शख्स ने भड़ास निकालते हुए लिखा- क्यों निगेटिविटी कभी साथ कभी नहीं, अच्छे कपल की तरह साथ ही रहो..क्यों अलग रहना और अब कल ही देखना नेक्स्ट पोस्ट में फिर निगेटिविटी पब्लिकली ड्रामा करते हैं जस्ट ओनली फेम पाने के लिए। 

66

एक शख्स ने दोनों ने पूछा- तुम्हारा रिलेशनशिप स्टेटस क्या है? एक बोला- इनका लफड़ा ही समझ नहीं आता यार, कभी तलाक कभी पैच अप, असोपा ने इतने स्टेटमेंट दिए न्यूज फिर क्यों जरूरत पड़ी राजीव की, एक फैसले पर रहो।
 

ये भी पढ़ें..
पठान बेचारे लिए किसी पेमेंट चेक से कम नहीं है, SRK पर सलमान खान के भाई ने कसा तंज, मचा बवाल

BOX OFFICE पर संजय दत्त का खस्ता हाल, 10 साल में दी सिर्फ 2 HIT, इन फिल्मों के कारण करोड़ों पानी में

अगर मैंने Baazigar की होती तो आज बैंडस्टैंड पर मन्नत खड़ा नहीं होता, सलमान खान का SRK पर तंज

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos