पठान बेचारे के लिए किसी पेमेंट चेक से कम नहीं है, SRK पर सलमान खान के भाई ने कसा तंज, मचा बवाल

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक-दूसरे पर तंज कसना और ताने मारना आम बात है। हाल ही में सलमान खान के छोटे भाई अरबाज खान ने शाहरुख खान को लेकर ऐसा कुछ कह दिया है कि जिससे बवाल मच रहा है। अरबाज ने शाहरुख को बेचारा कहकर बुलाया।

Rakhee Jhawar | Published : Feb 28, 2023 3:20 AM IST / Updated: Feb 28 2023, 10:03 AM IST
16

आपको बता दें कि शाहरुख खान की पठान इस साल की अभी तक सबसे ज्यादा कमाने फिल्म बनी है। फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है। फिल्म अभी भी सिनेमाघरों में डटी हुई है।
 

26

वहीं, एक हालिया इंटरव्यू में सलमान खान के भाई अरबाज खान ने शाहरुख खान पर ऐसा तंज कसा कि बवाल मच रहा है। दरअसल, उन्होंने कहा कि पठान बेचारे शाहरुख के लिए किसी पेमेंट चेक से कम नहीं है।

36

अरबाज खान ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा- पठान की टाइमिंग परफैक्ट थी। शाहरुख खान और उनके परिवार ने पिछले 2 साल से जो कुछ भी झेला है, मुझे लगता है कि पठान उनके लिए एक बेस्ट पेमेंट चेक की तरह है। ये बहुत ही डिजर्विंग एंटरटेनिंग फिल्म है और शाहरुख ने शानदार काम किया है। 

46

अरबाज ने इंटरव्यू के दौरान बॉलीवुड बायकॉट को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि दर्शकों को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि किसके बारे में क्या लिखा जा रहा है और कौन क्या बोल रहा है। अगर आपकी फिल्म अच्छी है और इसे बेहतर तरीके से रिलीज किया गया है, तो लोग इसे देखने आएंगे। 

56

पठान रिलीज के दौरान देशभर में बायकॉट, कई विरोध प्रदर्शन और सिनेमाघरों में तोड़फोड़ के बारे में बात करते हुए अरबाज ने कहा- दर्शकों को परवाह नहीं है कि कौन क्या कह रहा है। लेकिन अगर कोई थिएटर्स में तोड़फोड़ करता है तो फिर कोई भी अपनी जान जोखिम में नहीं डालेगा।

66

आपको बता दें कि शाहरुख खान की पठान में सलमान खान ने कैमियो किया है। फिल्म के क्लाइमैक्स जब उनकी एंट्री होती है तो दर्शकों का उत्साह दोगुना बढ़ जाता है। सिद्धार्थ आनंद की इस फिल्म में शाहरुख के साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम लीड रोल में है। फिल्म को 250 करोड़ के बजट में बनाया गया है। 

ये भी पढ़ें..
BOX OFFICE पर संजय दत्त का खस्ता हाल, 10 साल में दी सिर्फ 2 HIT, इन फिल्मों के कारण करोड़ों पानी में

अगर मैंने Baazigar की होती तो आज बैंडस्टैंड पर मन्नत खड़ा नहीं होता, सलमान खान का SRK पर तंज

तो इसलिए सलमान खान के भाई ने विलेन बन किया फिल्मों में डेब्यू, सालों बाद अरबाज ने खोला राज

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos