अगर मैंने Baazigar की होती तो आज बैंडस्टैंड पर मन्नत खड़ा नहीं होता, सलमान खान का SRK पर तंज

एंटरटेनमेंट डेस्क. जिस फिल्म ने शाहरुख खान को बाजीगर बनाया, वहीं फिल्म पहले सलमान खान को ऑफर की गई थी, लेकिन उन्हें ये काफी निगेटिव लगी। उन्होंने और उनके पिता सलीम खान ने फिल्म में मां के एंगल को जोड़ने का सजेशन दिया था जिसे रिजेक्ट कर दिया गया।

Rakhee Jhawar | Published : Feb 27, 2023 8:57 AM IST / Updated: Feb 27 2023, 03:26 PM IST
17

1993 में आई एक्शन थ्रिलर फिल्म बाजीगर में चेंजेज को सलमान खान ने कुछ खुलासे किए। फिल्म पहले सलमान खान को ऑफर हुई थी, लेकिन उन्हें इस फिल्म में काफी निगेटिविटी नजर आई और उन्होंने सजेशन दिए, लेकिन मेकर्स ने उनकी बात मानने की बजाए फिल्म में शाहरुख खान को साइन कर लिया।

27

सलमान खान ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि उन्होंने और उनके पिता सलीम खान ने फिल्म में कैरेक्टर को बहुत नकारात्मक पाया और निर्देशक अब्बास-मस्तान से कहा कि कहानी में मां का थोड़ा इमोशनल एंगल होना चाहिए। निर्देशक ने उनके सजेशन को ठुकरा दिया। 

37

डायरेक्टर्स द्वारा सजेशन ना मानने के बाद सलमान खान ने फिल्म छोड़ने और शाहरुख खान इसका हिस्सा बने। बाद में अब्बास-मस्तान को अहसास हुआ कि सलमान और सलीम खान जो कहा था वो सही था और इसलिए फिल्म में राखी को लिया गया और कहानी में मां के एंगल को जोड़ा गया। 

47

सलमान खान ने एक इंटरव्यू में बताया था- मुझे बाजीगर पसंद थी लेकिन मुझे किरदार बहुत नेगेटिव लगा। इसलिए मैंने अब्बास-मस्तान को मां जैसा किरदार जोड़ने को कहा। दोनों भाई यह कहते हुए हम पर हंस पड़े कि यह तो बहुत घिसी-पिटी बात है।

57

उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा- मैंने फिल्म छोड़ दी और शाहरुख ने फिल्म साइन कर ली। उन्होंने बताया- फिल्म पूरी होने के बाद उन्होंने मुझे फोन किया और कहा कि मां वाला जो आइडिया आपके पास था, हम वो फिल्म में जोड़ रहे हैं। 

67

2007 में इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में सलमान खान ने कहा कि उन्हें शाहरुख की सफलता से कोई शिकायत नहीं है। मुझे इसका बिल्कुल भी अफसोस नहीं है। जरा सोचिए, अगर मैंने बाजीगर की होती तो आज बैंडस्टैंड में मन्नत खड़ा नहीं होता। मैं शाहरुख और उनकी सफलता से बहुत खुश हूं। 

77

बता दें कि बाजीगर में विक्की मल्होत्रा ​​के किरदार के लिए शाहरुख खान को बहुत प्रशंसा मिली थी। एक ऐसा व्यक्ति जो अपने परिवार के जीवन को बर्बाद करने वाले बिजनेसमैन के प्रति बदले की भावना रखता है। शिल्पा शेट्टी और काजोल द्वारा निभाई गई बिजनेसमैन की दोनों बेटियों के साथ दोस्ती कर उसे खत्म करने का प्लान बनाता है।

ये भी पढ़ें..
तो इसलिए सलमान खान के भाई ने विलेन बन किया फिल्मों में डेब्यू, सालों बाद अरबाज ने खोला राज

Zee Cine Awards: लाल लैगकट गाउन में कियारा-आलिया ने गिराई बिजली तो रश्मिका मंदाना ने लूटी महफिल

Top की  FLOP रही अक्षय कुमार की ये 10 फिल्में, BOX OFFICE पर इन 5 की कमाई जान घुम जाएगा माथा

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos