दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो भी हैं थलाइवर के फैन: सुपरस्टार रजनीकांत की जेलर मूवी परिवार के साथ दुबई किया एन्जॉय

फुटबॉल सुपरस्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो भी दुबई में रिलीज हुई जेलर को फैमिली संग एन्जॉय करते दिखे। रोनाल्डो ने ट्वीटर पर फैमिली संग एक फोटो डालकर जेलर मूवी के बारे में पोस्ट किया है।

Christiano Ronaldo big fan of Thalaiver: फुटबॉल लेजेंड क्रिस्टियानो रोनाल्डो भी थलाइवर के फैन हैं। थलाइवर सुपरस्टार रजनीकांत की नई रिलीज फिल्म जेलर की धूम मची है तो फिल्म जगत के इस लेजेंड की मूवी देखने के लिए दिग्गज भी पहुंच रहे हैं। फुटबॉल सुपरस्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो भी दुबई में रिलीज हुई जेलर को फैमिली संग एन्जॉय करते दिखे। रोनाल्डो ने इंस्टाग्राम पर फैमिली संग एक फोटो डालकर जेलर मूवी के बारे में पोस्ट किया है।

CR7 की फोटो वायरल

Latest Videos

CR7 और उनके फैमिली फोटो दुबई के मल्टीप्लेक्स की वायरल हो रही है। रोनाल्डो ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल भी फोटो को पोस्ट किया है। इसके अलावा तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के फोटो भी जेलर मूवी देखते हुए वायरल हुई है।

 

एक्शन, सस्पेंस और थ्रिल का मिक्शर है जेलर

रजनीकांत ने 'जेलर' से दो साल बाद कमबैक किया है। हालांकि इतने समय बाद भी रजनीकांत ने अपना जादू बिखेरने में कायम रहे हैं। नेल्सन दिलीपकुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म में धुआंधार एक्शन और जबरदस्त डायलॉग्स हैं। यह फिल्म एक्शन, ड्रामा, इमोशन, इमोशनल बैकग्राउंड, सस्पेंस और थ्रिल का मिक्शर है। इस फिल्म में रजनीकांत टाइगर मुथुवेल पांडियन नाम के जेलर का किरदार निभाते दिख रहे हैं, जो परिवार के लिए विनम्र और सिंपल है। लेकिन दुश्मनों के लिए किसी खूंखार टाइगर से कम नहीं हैं। फिल्म में जितना जबरदस्त रजनीकांत का स्वैग लग रहा है। उतने ही खतरनाक बॉलीवुड स्टार जैकी श्रॉफ लगे हैं, जो फिल्म में मेन विलेन के रोल में हैं। नेल्सन द्वारा निर्देशित जेलर में रजनीकांत, तमन्ना भाटिया, जैकी श्रॉफ और मोहनलाल लीड रोल में हैं।

सात दिन में करोड़ों का कलेक्शन 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म ने रिलीज के 7वें दिन 15 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। इससे पहले नेशनल हॉलीडे यानी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर फिल्म ने 36 करोड़ का कारोबार किया था। इस फिल्म ने अब तक भारत में 225.65 करोड़ की कुल कमाई की थी। वहीं दुनियाभर में इस फिल्म ने 375.40 करोड़ का कलेक्शन किया है। ऐसे में ये फिल्म जल्द ही 400 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी। इस फिल्म ने भारत में पहले दिन 48.35 करोड़ की ओपनिंग के बाद दूसरे दिन 25.75 करोड़, तीसरे दिन 34.3 करोड़, चौथे दिन 42.2 करोड़, पांचवे दिन 23.55 करोड़ और छठे दिन 36.5 करोड़ की कमाई की थी।

यह भी पढ़ें:

शूटिंग के दौरान संजय दत्त के सिर में चोट: टांके लगे, लेकिन आराम करने की बजाय काम पर लौटे संजू बाबा

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh