इंस्टाग्राम फॉलोअर्स घटे तो 24 साल की कंटेंट क्रिएटर ने कर ली ख़ुदकुशी!

Published : Apr 30, 2025, 01:28 PM IST
Misha Agrawal Death Cause

सार

डिजिटल कंटेंट क्रिएटर मीशा अग्रवाल ने खुदकुशी कर ली। परिवार का कहना है कि इंस्टाग्राम फॉलोअर्स घटने से वह डिप्रेशन में थीं और उन्हें अपने करियर की चिंता सता रही थी।

डिजिटल कंटेंट क्रिएटर मीशा अग्रवाल की मौत के 6 दिन बाद यह खुलासा हुआ है कि उन्होंने ख़ुदकुशी की थी। उनके परिवार वालों ने इस बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि 24 साल की मीशा अग्रवाल ने अपने 25वें जन्मदिन से कुछ दिन पहले ही मौत को गले लगाकर सबको हैरान कर दिया। परिवार की मानें तो कंटेंट क्रिएटर बीते कुछ समय से डिप्रेशन में थीं, क्योंकि उनके इंस्टाग्राम फॉलोअर्स अचानक घट गए थे और उन्हें डर था कि उनका करियर ख़त्म हो सकता है। मीशा की फैमिली ने बुधवार (30 अप्रैल) को उनके इंस्टाग्राम हैंडल से यह जानकारी शेयर की है।

इंस्टाग्राम के इर्द-गिर्द मीशा अग्रवाल ने बना ली थी दुनिया

मीशा के परिवार की मानें तो उन्होंने अपनी पूरी दुनिया इंस्टाग्राम के इर्द-गिर्द बना ली थी। वे चाहती थीं कि उनके फॉलोअर्स 1 मिलियन हो जाएं और उन्होंने अपना यह टार्गेट अपने मोबाइल की लॉकस्क्रीन पर भी लगा रखा था। मीशा की बहन द्वारा शेयर की गई पोस्ट में लिखा गया है, "मेरी छोटी बहन ने अपनी दुनिया इंस्टाग्राम और अपने फॉलोअर्स के आसपास बना ली थी। उसका इकलौता लक्ष्य 1 मिलियन फॉलोअर्स करने का था और फैन्स से उसे प्यार मिल रहा था। जब उसके फॉलोअर्स कम होने लगे तो वह परेशान हो गई और खुद को बेकार समझने लगी। अप्रैल की शुरुआत से वह बेहद डिप्रेशन में थी। अक्सर मुझसे गले मिलकर रोने लगती थी। कहती थी- जिज्जा, अगर मेरे फॉलोअर्स कम हो गए तो मैं क्या करूंगी। मेरा करियर ख़त्म हो जाएगा।"

 

 

मीशा अग्रवाल कर रही थीं PCSJ की तैयारी?

मीशा की बहन ने यह भी लिखा है कि परिवार ने उन्हें बहुत समझाने की कोशिश की। उन्हें समझाया गया कि इंस्टाग्राम सिर्फ उनकी जिंदगी का एक हिस्सा है, पूरी जिंदगी नहीं है और अगर यह नहीं चल पाता है तो इसका मतलब यह नहीं कि सबकुछ ख़त्म हो गया। वे लिखती हैं, "मैंने उसे उसके टैलेंट के बारे में, उसकी डिग्री के बारे में और पीसीएसजे की तैयारी के बारे में याद दिलाया और कहा कि एक दिन वह जज बन सकती है। उसे अपने करियर के बारे में चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। दुर्भाग्य से मेरी बहन ने एक ना सुनी और इंस्टाग्राम और फॉलोअर्स में इस कदर खो गई कि हमेशा के लिए इस दुनिया से चली गई। दुख की बात यह है कि वह इतनी परेशान हो गई कि उसने अपनी जान ले ली, जिससे हमारा परिवार तबाह हो गया।"

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

बंगाली सिनेमा के दिग्गज एक्टर कल्याण चटर्जी का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर, 9 हफ्ते से सरपट दौड़ रही, कर डाली बजट से 222 गुना कमाई