Dam Doom Daiyya: कैसे तैयार हुआ धमाकेदार म्यूजिक वीडियो- JayK और टीम ने दी यह खास जानकारी

Published : Jul 05, 2023, 06:00 PM ISTUpdated : Jul 05, 2023, 09:28 PM IST
dam doom daiyya

सार

इन दिनों दम दूम दैया म्यूजिक वीडियो तैयार करने वाले टेक मेवरिक जेके काफी चर्चा में हैं। चारों तरफ से उन्हें बधाइयां मिल रही हैं। एशियानेट के साथ विशेष बातचीत में जेके और उनकी टीम ने बताया कि कैसे यह धमाकेदार म्यूजिक वीडियो तैयार किया गया।

JayK Interview. आजकल दम दूम दइया म्यूजिक वीडियो काफी चर्चा में है और चारों तरफ से इसे प्रशंसा मिल रही है। एशियानेट से बातचीत के दौरान जेके और उनकी टीम ने इस म्यूजिक वीडियो की परिकल्पना, उसे तैयार करने की प्रक्रिया के बारे में अंदरूनी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह म्यूजिक वीडियो संगीत की दुनिया में पुरानी तकनीकी परंपरा को तोड़ने वाला साबित होगा। यही वजह है कि हम इसे बिल्कुल नए अवतार में पेश कर रहे हैं, जिसे देखकर लोग कह रहे हैं कि यह आदमी कुछ और ही है।

कई भाषाओं में सेटिंग्स की सुविधा

जेके ने बताया कि दम दूम दइया म्यूजिक वीडियो लाइका प्रोडक्शंस के सहयोग से हिंदी, तमिल और अंग्रेजी भाषा सेटिंग का विकल्प भी देता है। इस म्यूजिक वीडियो में जेके ने एक पिता की भूमिका का अभिनय किया है, जो अपनी बेटी को खूबसूरती के साथ बड़े हुए देखता है। जब उनसे कहा गया कि जेके का यह नया अवतार कैसे बना तो उन्होंने कहा कि जब से मैं पैदा हुआ हूं, तभी से म्यूजिक पसंद करता हूं। म्यूजिक मेरी लाइफ का अभिन्न अंग है। मैं संगीतकारों के परिवार से आता हूं। मेरे पिता साइंटिस्ट थे लेकिन वे गाते भी थे। मैं हमेशा म्यूजिक से जुड़े लोगों के बीच रहा हूं। सच कहूं तो मुझे यह काम बहुत पहले ही कर लेना चाहिए था।

कैसे तैयार किया गया यह म्यूजिक वीडियो

जेके ने बताया कि हम सभी पिछले साल ही एक साथ आए और हमने फैसला किया कि एक म्यूजिक वीडियो बनाना चाहिए। मुझे म्यूजिक वीडियो डायरेक्टर की तलाश करनी पड़ी। हमने जिमिंग को चुना क्योंकि वे काम करने के लिए दिलचस्प आदमी लगे। जयके ने यह भी बताया कि उन्होंने अपनी बेटी को बोर्ड पर कैसे पहुंचाया। वह बहुत प्रतिभाशाली है। वह कुछ ही दिन पहले स्टूडियो गई और कुछ घंटों से भी कम समय में हमने उसके हिस्से का गाना खत्म कर दिया। हम उसे म्यूजिक वीडियो में भी लेना चाहते थे लेकिन उसने साफ मना कर दिया।

म्यूजिक वीडियो बनाना सामूहिक प्रयास

जेके और उनकी टीम ने म्यूजिक वीडियो बनाने की प्रक्रिया का भी खुलासा किया। यह टीम का सामूहिक प्रयास था। जिमिंग ने कहा कि शुरूआत से ही हमें आनंद और क्योंकि इसकी कहानी ही कुछ ऐसी थी। एक जुनूनी पिता की कहानी हम सभी पसंद आई। जिमिंग ने कहा कि हमारे पास सीमित बजट था सारी शूटिंग जयके पड़ोस में और उनके घर के आसपास ही हुई। हमारे पास आखिरी समय के लिए एक क्लब की जरूरत थी और वह भी बहुत आसानी से हो गया।

रॉकस्टार के साथ बेहद अच्छे इंसान हैं जयके

उन्होंने कहा कि जयके एक रॉकस्टार हैं। अब यह दर्शकों को तय करना है कि कैसा बना है। वहीं जेफ हुआंग ने कहा कि यह गाना बहुत ही मानवीय है। बहुत से लोग 9 से 5 बजे तक की नौकरी करते हैं लेकिन उनमें एक जुनून होता है। हमने पूछा कि टीम के पास उनके लिए क्या संदेश है। जयके ने कहा कि यदि आपमें जुनून है, तो यह हावी हो जाएगा। अपनी आगामी प्रोजेक्ट के बारे में जयके ने कहा कि हमारे पास कुछ ट्रैक तैयार हैं। हम म्यूजिक वीडियो की अवधारणा तैयार करने का प्रयास कर रहे हैं।

यहां देखें वीडियो

यह भी पढ़ें

5 कारण जिसकी वजह से FLOP हो सकती है आलिया भट्ट-रणवीर सिंह की Rocky Aur Rani Kii Prem Kahani

 

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल
2025 के Top 10 डायरेक्टर की लिस्ट आई सामने, शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान ने बनाई जगह