Rashmika Mandana के Deepfake वीडियो पर एक्शन, पुलिस के बाद महिला आयोग ने उठाया ये कदम

रश्मिका मंदाना ( Rashmika Mandana) के डीप फेक एआई-जनरेटेड वीडियो के खिलाफ दिल्ली  पुलिस ने आईटी अधिनियम, 2000 की धारा 66 सी और 66 ई  के अलावा विभिन्न धाराओं  के तहत मामला दर्ज किया है। दिल्ली पुलिस ने कहा हमने ''जांच शुरू कर दी है।''

एंटरटेनमेंट डेस्क: दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के डीपफेक वीडियो के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पुष्पा- द राइज एक्ट्रेस के एआई-जनरेटेड वीडियो को लेकर पुलिस की स्पेशल सेल ने कहा कि इस मामले में विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की है । मामले की जांच शुरू कर दी है, दोषियों के खिलाफ कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी ।

आईटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज

Latest Videos

रश्मिका मंदाना के डीप फेक एआई-जनरेटेड वीडियो के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी, 1860 के सेक्शन 465 और 469 और आईटी अधिनियम, 2000 की धारा 66 सी और 66 ई के तहत मामला दर्ज किया है। दिल्ली की स्पेशल पुलिस ने कहा कि हमने इस मामले को बेहद गंभीरता से लिया है, हमने जांच शुरु कर दी है ।

महिला आयोग हुआ एक्टिव

दिल्ली महिला आयोग ने भी एक ऑफीशियल स्टेटमेंट में कहा है कि एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के डीपफेक वीडियो के खिलाफ हमने संज्ञान में लिया है। आयोग ने यह भी नोट किया कि, आज तक, इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। आयोग ने 17 नवंबर तक मामले में आरोपियों के विवरण के साथ एफआईआर की एक प्रति मांगी है। महिला आयोग की तरफ से कहा गया है कि "आयोग को पता चला है कि अब तक मामले कॉपी, मामले में अरेस्ट आरोपियों की डिटेल भी शेयर करें।

रश्मिका मंदाना ने जताई आपत्ति

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ये फेक वीडियो बहुत तेजी से वायरल होने की कई मीडिया रिपोर्टों के बाद कार्रवाई की मांग की गई थी। कथित तौर पर, एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने भी इस मामले में अपनी चिंता जताई है । उन्होने कहा है कि ''वीडियो में वह नहीं हैं, उनकी तस्वीर के साथ ये छेड़छाड़ की गई है।''

अमिताभ बच्चन ने जताई नाराजगी

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने  रश्मिका के फेक वीडियो वायरल करने पर नाराजगी जताते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी ।  उन्होंने  ओरजिनल वीडियो के बारे में भी इंफर्मेशन शेयर की थी। 

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM