PM Narendra Modi ने लिखा ऐसा गाना, Grammy Awards 2024 में मिला नॉमिनेशन

Published : Nov 11, 2023, 06:40 AM ISTUpdated : Nov 11, 2023, 06:57 AM IST
PM Narendra Modi

सार

पीएम नरेंद्र मोदी  के लिखे गाने  एबंडेंस इन मिलेट्स ( Abundance in Millets ) को ग्रैमी अवार्ड्स 2024 के लिए नॉमिनेट किया गया है। इसे फाल्गुनी शाह ने अपनी  आवाज़ दी है।   

एंटरटेनमेंट डेस्क । प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी ( Prime Minister Narendra Modi ) के लिखे सॉन्ग एबंडेंस इन मिलेट्स ( Abundance in Millets ) को ग्रैमी अवार्ड्स 2024 ( Grammy Awards 2024 ) के लिए नॉमिनेट किया गया है। मिलेट्स सॉन्ग को भारतीय-अमेरिकी ग्रैमी विनर सिंगर फालू (Falguni Shah) ने अपनी आवाज़ दी है। इसका म्यूजिक भी उन्होंने ही तैयार किया है। इस गाने को बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक परफॉरमेंस ( Best Global Music Performance category ) के तहत नॉमिनेट किया है।

पीएम मोदी के लिखे गाने को ग्रैमी अवार्ड्स 2024 में मिला नॉमिनेशन

16 जून को रिलीज़ किए गए एबंडेंस इन मिलेट्स गाना हेल्थ और पौष्टिक अनाज को बढ़ावा देने के सरकार के प्रयासों को दिखाता है। संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित इस गाने की थीम अंतर्राष्ट्रीय बाजरा वर्ष ( International Year of the Millets ) से भी रिलेट करती है। मिलेट्स गीत फिलहाल सभी टॉप ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो रहा है। फाल्गुनी शाह ने पीटीआई को बताया है कि, ''पीएमत्री मोदी ने मेरे पति गौरव शाह के साथ एक सॉन्ग की रचना की है। इस गाने को फालू ने गाया है। वहीं ये सॉन्ग जमकर पॉप्युलेरिटी बटोर रहा है। 

 

 

मोदी सरकार गिना रही बाजरा के फायदे

भारत ने यूएन में एक प्रपोजल रखा था, इसके साल 2023 को अंतर्राष्ट्रीय बाजरा वर्ष के रूप में मनाने का ऐलान किया गया था । इसे संयुक्त राष्ट्र के खाद्य और कृषि संगठन ( Food and Agriculture Organization ) के शासी निकाय के मेंबर के साथ-साथ संयुक्त राष्ट्र महासभा के 75 वें सेशन द्वारा सपोर्ट दिया गया था। केंद्र की मोदी सरकार बाजरे को एक पौष्टिक अनाज के रूप में प्रमोट कर रही है, लोगों को इसके फायदे गिना रही है। ये भी बता रही है कि बाजरा गरीबी कम करने में कैसे मदद करता है। बता दें कि पीएम मोदी अमेरिका दौरे पर गए थे तो मिलेट्स उनके राजकीय रात्रिभोज के मेनू का भी हिस्सा था।

ये भी पढ़ें -

भारत के सबसे बड़े दानवीर एक्टर्स ! एक को यूनेस्को ने किया सम्मानित
कौन है वो एक्ट्रेस जिसने की थी भारत के सबसे रईस से शादी, अब ये हालत

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar बनी देश की तीसरी सबसे कमाऊ फिल्म, ये 2 फ़िल्में BO पर असली चुनौती!
कौन हैं 28 साल के सिंगर तलविंदर, जिनसे जुड़ रहा 5 साल बड़ी दिशा पाटनी का नाम?