रश्मिका मंदाना के डीपफेक वीडियो के वायरल होने के बाद आया असली किरदार का रिएक्शन

Published : Nov 07, 2023, 12:55 PM ISTUpdated : Nov 07, 2023, 04:33 PM IST
rashmika mandanna deepfake video

सार

Rashmika Mandanna Deepfake Video. रश्मिका मंदाना का डीपफेक वीडियो हाल ही में वायरल हुआ था, जिसकी वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया। दरअसल, जिसके वीडियो को यूज कर रश्मिका का वीडियो बनाया अब उससे रिएक्ट किया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. हाल ही में साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह काले रंग की हॉट डीप नेक जिम वीयर में नजर आ रही थीं। इस वीडियो की वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर काफी कुछ सुनने को मिला था। हालांकि, रश्मिका का यह वीडियो फेक था, जिसे AI की डीपफेक टेक्नोलॉजी यूज कर क्रिएट किया गया था। यह वीडियो असल में जारा पटेल नाम की लड़की है, ब्रिटिश-इंडियन गर्ल है। रश्मिका के फेक वीडियो के बाद अब जारा ने इस पर रिएक्ट किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर लिखा- मैं बहुत डिस्टर्ब हूं।

जारा पटेल ने रश्मिका मंदाना के फेक वीडियो पर किया रिएक्ट

रश्मिका मंदाना के फेक वीडियो पर उस लड़की ने रिएक्ट किया है, जिसके वीडियो को यूज कर रश्मिका का डीपफेक वीडियो बनाया गया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लंबी-चौड़ी पोस्ट शेयर कर अपनी बात कही। उन्होंने लिखा कि वह महिलाओं और लड़कियों के भविष्य को लेकर चिंतित हैं। जारा ने लिखा- हाय, मुझे पता चला कि किसी ने मेरी बॉडी का यूज कर एक पॉपुलर एक्ट्रेस का डीपफेक वीडियो बनाया। डीपफेक वीडियो से मेरा कोई लेना-देना नहीं है और जो कुछ भी हो रहा है उससे मैं बहुत परेशान और डिस्टर्ब हूं। उन्होंने आगे लिखा- महिलाओं और लड़कियों के फ्यूचर के बारे में चिंता करें जिन्हें अब खुद को सोशल मीडिया पर डालने में और डर लग सकता है। प्लीज एक कदम पीछे हटें और इंटरनेट पर आप जो देखते हैं उसका फैक्ट चेक करें। इंटरनेट पर सब कुछ रियल नहीं होता है।

 

 

रश्मिका मंदाना ने डीपफेक वीडियो पर रखी थी अपनी बात

डीपफेक वीडियो वायरल होने के बाद रश्मिका मंदाना ने पोस्ट शेयर कर अपनी बात रखी थी। उन्होंने लिखा था- "मेरा डीपफेक वीडियो, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसके बारे में बात करते हुए भी मुझे बहुत बुरा लग रहा है। ये सिर्फ मेरे लिए ही नहीं बल्कि सभी के लिए बहुत डरावना है, जो इस तकनीक का गलत यूज करने की वजह से खतरे में पड़ गए हैं। एक एक्ट्रेस और एक महिला होने के नाते मैं अपनी फैमिली, फ्रेंड्स और चाहनेवालों की आभारी हूं, जो मेरे सपोर्ट सिस्टम हैं, लेकिन अगर मेरे साथ ऐसा तब होता जब मैं स्कूल या कॉलेज में थी, तो मैं रियल में कल्पना भी नहीं कर सकती कि मैं इससे कैसे निपटती। इससे पहले कि हममें से और लोग इस तरह की फेक चीजों से डिस्टर्ब हों,इस पर एक्शन लेने की जरूरत है।" अपनी पोस्ट में रश्मिका ने महाराष्ट्र साइबर पुलिस को भी टैग किया था।

ये भी पढ़ें...

रश्मिका मंदाना का डीपफेक वीडियो वायरल होने के बाद फूटा अमिताभ बच्चन का गुस्सा, ऐसे लगाई क्लास

कौन है ये लड़की जिसकी वजह से बदनाम हो रही रश्मिका मंदाना

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Jana Nayagan Postponed : क्यों अटकी थलापति विजय की आखिरी फिल्म, अब कब होगी रिलीज?
Hollywood actress ने पूरे कपड़े उतार करवाया फोटोशूट, इंटरनेट पर मचा कोहराम