सड़कों पर फल बेच रहा है बॉलीवुड एक्टर ! Dream Girl सहित कई सुपरहिट फिल्मों में किया काम

 ड्रीम गर्ल, सोनचिरैया, द व्हाइट टाइगर जैसी फिल्मों में काम कर चुके सपोर्टिंग आर्टिस्ट सोलंकी दिवाकर अब फल बेचने का धंधा कर रहे हैं। बॉलीवुड में काम ना मिलने के बाद उन्होंने परिवार को पालने के लिए फ्रूट सैलिंग का बिजनेस शुरु किया है। 

Rupesh Sahu | Published : Nov 17, 2023 8:11 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क । राजकुमार राव, प्रियंका चोपड़ा और आयुष्मान खुराना जैसे सुपरस्टार के साथ काम कर चुके, बॉलीवुड एक्टर सोलंकी दिवाकर ने गुजारा करने के लिए ठेले पर फल बेचने का काम शुरु किया है।दरअसल बॉलीवुड फिल्मों में सपोर्टिंग एक्टर को सर्वाइव करना बहुत मुश्किल होता है। शिफ्ट के हिसाब से पेमेंट, हर दिन काम ना मिलना, कई तरह की दिक्कतें का सामना इन एक्टर्स को करना पड़ता है। हर दिन हजारों लोग एक्टर बनने का सपना लेकर मुंबई आते हैं, हालांकि उनमें से कुछ को ही स्टार बनने का मौका मिल पाता है।

परिवार को पालने के लिए शुरु किया फ्रूट सैलिंग

Latest Videos

सोनचिरैया, ड्रीम गर्ल, द व्हाइट टाइगर जैसी हिट फिल्मों का हिस्सा रहे सोलंकी दिवाकर के दिन बहुत मुफलिसी में बीत रहे हैं। सोलंकी एक्टिंग से दूर अब फल बेचने का धंधा कर रहे हैं। दिल्ली में तकरीबन 10 सालों से वे यह काम कर रहे हैं। उन्हें यदा- कदा फिल्मों में छोटे-मोटे रोल भी मिल जाते हैं। सोलंकी ने कोविड-19 के दौरान एक इंटरव्यू में बताया था कि, “लॉकडाउन बढ़ने के साथ उन्हें अपनी जरूरतों का भी ख्याल रखना होगा। मुझे अपना रेंट देना है । फैमिली के खर्चों को पूरा करने के लिए पैसे की भी जरूरत है। इसलिए मैंने वापस फल बेचना शुरू कर दिया है। अगर वायरस नहीं तो भूख जरूर उन्हें और उनके दोनों बेटों को मार डालेगी।”

 

 

 

सोलंकी दिवाकर ने बताई अपनी मजबूरी

सोलंकी ने एक दूसरे इंटरव्यू में बताया कि ''एक्टिंग को लेकर वो हमेशा से जुनूनी रहे हैं। अपने गृह नगर अछनेरा (उत्तर प्रदेश में) के एक थिएटर में पापड़ बेचने के दौरान उन्हें एक्टिंग करने का सोचा। उन्होंने कहा कि अगर मैं फिल्मों में एक्टिंग करके पर्याप्त पैसा कमा लेता तो आज मुझे फल नहीं बेचना पड़ता। अगर मुझे पूरे साल काम मिलता रहे तो मुझे अपनी फैमिली के भरण-पोषण करने के लिए ये काम नहीं करना पड़ेगा। हालांकि पेट भरने के लिए कुछ ना कुछ तो करना ही पड़ता है। तो इस समय मैं फ्रूट बेचकर परिवार को पाल रहा हूं।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Sharda Sinha: पंचतत्व में विलीन हुईं शारदा सिन्हा, नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई
US Election Results 2024: PM Modi ने किया Donald Trump को फोन, दोनों नेताओं के बीच क्या हुई बात ?
US Election Results 2024: Donald Trump का क्या है आगे का एजेंडा, कई फैसले पड़ सकते हैं भारी
स्टाफ तक पहुंचा CM सुखविंदर सुक्खू का समोसा और केक, CID को मिला जांच का आदेश । Himachal Pradesh
US Election Results 2024 के बाद एलन मस्क ने कनाडा PM ट्रूडो को लेकर कर दी भविष्यवाणी । Donald Trump