शाहरुख खान के घर पहुंचे फुटबॉल आइकन David Beckham, मन्नत में हुआ ग्रेंड वेलकम

Published : Nov 17, 2023, 08:51 AM ISTUpdated : Nov 17, 2023, 08:59 AM IST
David Beckham reached Shahrukh Khan

सार

बॉलीवुड के किंग कहलाने वाले  शाहरुख खान ने 16 नवंबर को अपने घर मन्नत में फुटबॉल आइकन डेविड बेकहम को होस्ट किया । यह प्राइवेट पार्टी फुटबॉलर के मुंबई विजिट पर उनके ऑनर में सोनम कपूर और आनंद आहूजा द्वारा आर्गेनाइज पार्टी के बाद  रखी गई थी । 

एंटरटेनमेंट डेस्क । शाहरुख खान ( Shah Rukh Khan ) ने मुंबई में अपने बंगले पर फुटबॉल आइकन डेविड बेकहम ( David Beckham ) का ग्रेंड वेलकम किया । बेकहम अपने सपोर्ट स्टाफ के साथ एक लग्जरी कार में मन्नत पहुंचे थे। कई और कारों को किंग खान के घर की ओर जाते देखा गया। हालांकि, न तो बेकहम और न ही कोई अन्य गेस्ट तस्वीरें खिंचवाने के लिए यहां रुके ।

किंग खान ने किया फुटबॉलर का ग्रेंड वेलकम

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने गुरुवार को अपने बंगले मन्नत पर फुटबॉल आइकन डेविड बेकहम की मेजबानी की। यह प्राइवेट पार्टी फुटबॉलर के मुंबई दौरे पर उनके ऑनर में सोनम कपूर और आनंद आहूजा द्वारा आर्गेनाइज पार्टी के बाद आयोजित की गई थी ।

ऑनलाइन वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कार मन्नत की ओर आ रही है, जिसमें फुटबॉलर का स्टाफ आगे की सीट पर बैठा है, जबकि बेकहम बैक सीट पर बैठे हैं। दूसरे वीडियो में कई लक्जरी कारों को मन्नत के अंदर जाते हुए देखा गया। फैंस मन्नत के अंदर फुटबॉलर और बॉलीवुड के किंग खान की मुलाकात की तस्वीरों का इंतज़ार कर रहे हैं।

 

 

 

 

सोनम कपूर के घर लगा सेलेब्रिटी का जमावड़ा

बॉलीवुड सेलेब्रिटी ने सोशल मीडिया पर मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम और सोनम कपूर के रेसीडेंस पर बेकहम के साथ सेल्फी शेयर की हैं। 

 



सोनम कपूर के घऱ बेकहम की लिए दी गई पार्टी में इंडस्ट्री के कई नामचीन चेहरे भी शामिल हुए।   सितारों से सजी इस पार्टी में अनिल कपूर, शाहिद कपूर, अर्जुन कपूर, फरहान अख्तर, शनाया कपूर, मलायका अरोड़ा, संजय कपूर, फरहान अख्तर और करिश्मा कपूर समेत कई जाने-पहचाने चेहरे नजर आए थे।

 

 

PREV

Recommended Stories

2025 के 5 सबसे कमाऊ एक्टर: अक्षय खन्ना सब पर भारी, जिनकी फिल्मों के कूट डाले 1000 करोड़!
बंगाली सिनेमा के दिग्गज एक्टर कल्याण चटर्जी का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस