Salaar ही नहीं BOX OFFICE पर शाहरुख खान की डंकी का खेल बिगाड़ने आ रही ये 1706 करोड़ी फिल्म

Published : Nov 14, 2023, 01:13 PM IST
Aquaman and The Lost Kingdom Clash With Dunki

सार

Aquaman and The Lost Kingdom Clash With Dunki.शाहरुख खान की डंकी 22 दिसंबर को रिलीज होगी। डंकी से टकराने हॉलीवुड फिल्म एक्वामैन एंड द लॉस्ट किंगडम 21 दिसंबर को रिलीज हो रही है। हालांकि, दोनों के बीच क्लैश नहीं हो रहा है, लेकिन टक्कर देखने को मिलेगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने इस साल बॉक्स ऑफिस पर वो धमाका किया जो इंडियन सिनेमा की हिस्ट्री में कभी देखने नहीं मिला। उनकी दोनों ही फिल्में पठान और जवान ने देश-दुनिया का बॉक्स ऑफिस हिलाकर रख दिया और जबरदस्त कमाई की। अब उनकी इस साल की तीसरी फिल्म डंकी (Dunki) रिलीज हो रही है। राजकुमार की हिरानी की ये फिल्म 22 दिसंबर को रिलीज होगी। इसी बीच एक हिलाने वाली खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो 1706 करोड़ के बजट वाली हॉलीवुड फिल्म एक्वामैन एंड द लॉस्ट किंगडम (Aquaman and The Lost Kingdom) 21 दिसंबर को रिलीज हो रही है। डंकी से एक दिन पहले आ रही ये फिल्म शाहरुख को बॉक्स ऑफिस पर टक्कर दे सकती है।

1706 करोड़ के बजट वाली एक्वामैन एंड द लॉस्ट किंगडम

1706 करोड़ के बजट वाली फिल्म एक्वामैन एंड द लॉस्ट किंगडम की रिलीज डेट 21 दिसंबर तय की गई है। हालांकि, इससे शाहरुख खान की फिल्म डंकी से टकराव टल जाएगा, लेकिन एक दिन के अंतर पर रिलीज हो रही फिल्मों के बीच बॉक्स ऑफिस पर टकराव देखने को मिलेगा। एक्वामैन सीक्वल पानी के नीचे की दुनिया में एक्शन से भरपूर फिल्म है, जिसमें जेसन मोमोआ लीड रोल प्ले कर रहे हैं। फिल्म में एम्बर हर्ड, निकोल किडमैन और पैट्रिक विल्सन सहित कई स्टार भी हैं। ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि यह देखना मजेदार होगा कि मूवी शाहरुख की फिल्म के मुकाबले कैसा प्रदर्शन करेगी,क्योंकि हाल ही में आई एक सुपरहीरो फिल्म को इंडियन बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष करना पड़ा था।

100 करोड़ की है शाहरुख खान की डंकी

शाहरुख खान की फिल्म डंकी 22 दिसंबर को रिलीज हो रही है। 100 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म में शाहरुख के साथ तापसी पन्नू, विक्की कौशल लीड रोल में हैं। फिल्म को राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया है। वहीं, इसी दिन यानी 22 दिसंबर को ही साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म सालार भी रिलीज हो रही है। डायरेक्टर प्रशांत नील की 400 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म में श्रुति हासन और पृथ्वीराज सुकुमारन लीड रोल में हैं।

ये भी पढ़ें...

क्या राम के रोल ने बिगाड़ा अरुण गोविल का पूरा खेल, खुलासा कर चौंकाया

बॉलीवुड के 10 सबसे अमीर STAR KIDS, जानें लिस्ट में NO. 1 पर कौन ?

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 के 5 सबसे कमाऊ एक्टर: अक्षय खन्ना सब पर भारी, जिनकी फिल्मों के कूट डाले 1000 करोड़!
बंगाली सिनेमा के दिग्गज एक्टर कल्याण चटर्जी का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस