
एंटरटेनमेंट डेस्क. यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 विनर एल्विश यादव (Elvish Yadav) नोएडा के लुक्सर जेल में बंद है। इसी बीच मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो पुलिस की पूछताछ में एल्विश ने रेव पार्टी में सांप के जहर की सप्लाई करने बात स्वीकार कर ली है। उन्होंने यह भी माना कि वो अलग-अलग रेव पार्टियों में आरोपियों से मिला था और उनके संपर्क में भी था। पुलिस का कहना है कि सांप के जहर मामले में रविवार को गिरफ्तार किए गए एल्विश ने पूछताछ के दौरान यह भी कबूल किया कि वह पिछले साल सांप के जहर की सप्लाई करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए अन्य आरोपियों को जानते है।
एल्विश यादव को हो सकी है 20 साल की जेल
पुलिस की पूछताछ के दौरान आरोपी एल्विश यादव द्वारा स्वीकार किए गए जुर्म के बाद कहा जा रहा है कि अगर उनके ऊपर आरोप सही साबित होते हैं तो उन्हें 20 साल की जेल हो सकती है। फिलहाल वे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एल्विश पर खुद के वीडियो शूट में सांपों का इस्तेमाल करने का भी आरोप है। सूत्रों ने बताया कि उसने पहले पुलिस को बताया था कि उसके वीडियो में दिख रहे सांपों का अरेंजमेंट बॉलीवुड सिंगर फाजिलपुरिया ने किया था।
पुलिस की छापेमारी
कहा जा रहा है कि पुलिस ने इस मामले में पहले नोएडा के एक बैंक्वेट हॉल में छापेमारी के बाद पांच लोगों को गिरफ्तार किया था। उनमें से चार सपेरे थे। इसके अलावा पार्टी से नौ सांप और सांप का जहर भी जब्त किया गया था। बताया जा रहा है कि पुलिस ने एक एनजीओ की शिकायत के बाद छापेमारी का जाल बिछाया था। इस दौरान एक मेंबर ने सांप के जहर के लिए एल्विश यादव से कॉन्टेक्ट किया था। पुलिस ने बताया कि एनजीओ मेंबर को एक फोन नंबर दिया गया था, जिससे वह आरोपियों तक पहुंचा। रिपोर्ट्स की मानें तो एल्विश की जमानत के लिए उनके वकीलों द्वारा काम शुरू कर दिया गया है। कहा जा रहा है कि सोमवार या फिर मंगलवार को उनकी जमानत का आवेदन कोर्ट में दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें...
2024 की अब तक की वो सबसे कमाऊ फिल्म आ रही OTT पर, जानें कब होगी रिलीज
8 PHOTOS में देखें बिना मेकअप ऐसी दिखती है शाहरुख खान की बेटी सुहाना
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।