18 OTT, 19 वेबसाइट, 10 ऐप पर मोदी सरकार की सख्ती, 57 सोशल मीडिया अकाउंट को भी किया ब्लॉक

चुनाव के पहले मोदी सरकार ने डिजिटल प्लेटफॉर्म के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। अश्लीलता परोसने वाले 18 ओटीटी चैनल, 19 वेब साइट्स सहित कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को ब्लॉक कर दिया गया है।

 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Modi government blocked many OTT । केंद्र की मोदी सरकार ने 14 मार्च को अश्लील कंटेंट दिखाने वाले 18 OTT प्लेटफॉर्म पर एक्शन लिया है। सरकार ने 19 वेबसाइट्स, 10 ऐप, 57 सोशल मीडिया अकाउंट को ब्लॉक कर दिया है । केंद्र  सरकार ने डिजिटल प्लेटफॉर्म के खिलाफ बड़ा कदम उठाया है।  वल्गैरिटी  परोसने वाले  ओटीटी चैनल,  वेब साइट्स, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। 

इंफर्मेशन इंडस्ट्री ने उठाया बड़ा कदम

Latest Videos

सूचना एंव प्रसारण मंत्रालय ( Information and Broadcasting Ministry ) ने गूगल प्ले और एप्पल ऐप स्टोर ( Google Play and Apple App Store ) को भी ब्लॉक किए गए ऐप्स को जल्द से जल्द प्लेटफॉर्म्स से रिमूव करने का आदेश दिया है। इससे पहले कैबिनेट मिनिस्टर अनुराग ठाकुर ने ओटीटी प्लेटफार्म्स सहित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को न्यूडिटी के खिलाफ चेताया था। अब सरकार ने नियमों का उल्लंघन करने वाले कई ओटीटी चैनल, ऐप और वेबसाइट को बैन कर दिया है।

मोदी सरकार ने  बैन किए ये 18 ओटीटी ऐप

हंटर्स (Hunters)

रैबिट (Rabbit)

अनकट अड्डा (Uncut Adda)

न्यूफ्लिक्स (Nuefliks)ट्राई फ्लिक्स (Tri Flicks)

एक्स प्राइम (X Prime)

नियॉन एक्स वीआईपी (Neon X VIP)

बेशरम्स (Besharams)

ड्रीम्स फिल्म्स (Dreams Films)

वूवी (Voovi)

येस्मा (Yessma)

एक्स्ट्रामूड (Xtramood)

मूडएक्स (MoodX)

मोजफ्लिक्स (Mojflix)

हॉट शॉर्ट्स वीआईपी (Hot Shots VIP)

फुगी (Fugi)

चिकूफ्लिक्स (Chikooflix)

प्राइम प्ले (Prime Play)

 



 

सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी स्ट्राइक

सरकार ने 19 वेबसाइट्स, 10 ऐप, 57 सोशल मीडिया को भी बैन कर दिया है। इसमें कई ऐसे ऐप भी शामिल हैं, जिसे 5 मिलियन से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं। इन तमाम ऐप के इंस्टाग्राम, एक्स ( ट्विटर), फेसबुक और यूट्यूब चैनल को ब्लॉक कर दिया है। इंफर्मेशन मिनिस्ट्री के मुताबिक ये तमाम प्लेटफॉर्म अश्लील कंटेंट को बेरोकटोक प्रसारित कर रहे थे। मोदी सरकार प्लेटफॉर्म्स को बैन करने के साथ सोशल मीडिया हैंडल्स को भी बैन किया है। सरकार की इस सख्ती के बाद ओटीटी का स्तर सुधरने की उम्मीद दर्शक कर रहे हैं। 


ये भी पढ़ें-

Lakme Fashion Week : नेहा धूपिया, Dia Mirza, कोंकणा का जलवा, Aamir khan की एक्स वाइफ पर टिकी निगाहें

Share this article
click me!

Latest Videos

कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस