Oscar 2024: न्यूड होकर ऑस्कर के मंच पर पहुंचा यह एक्टर, हर कोई शॉक्ड-VIDEO VIRAL

Published : Mar 11, 2024, 07:46 AM ISTUpdated : Mar 11, 2024, 08:56 AM IST
oscars 2024 john cena turns naked to present academy award

सार

Oscar 2024: 96वें एकेडमी अवॉर्ड्स यानी ऑस्कर 2024 का आयोजन हॉलीवुड के डॉल्बी थिएटर में किया जा रहा है। इसी बीच एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि जॉन सीना न्यूड होकर अवॉर्ड प्रेजेंट करने पहुंचे। उनकी वीडियो भी वायरल हो रहा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. दुनिया के मोस्ट अवेटेड अवॉर्ड्स यानी ऑस्कर अवॉर्ड्स 2024 (Oscars 2024) का आयोजन लॉस एंजिल्स, के डॉल्बी थिएटर में किया जा रहा है। हर साल ऑस्कर में कुछ ना कुछ नया और शॉकिंग देखने और सुनने को मिलता है। कभी थप्पड़ कांड तो कभी सेल्फी, इस तरह के कई के इंसीडेंट ऑस्कर अवॉर्ड्स में लोगों का ध्यान खींचते हैं। इस बार तो गजब ही हो गया। दरअसल, अवॉर्ड्स शो से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो रेस्लर रेस्लर और हॉलीवुड एक्टर जॉन सीना (John Cena) का है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जॉन न्यूड होकर ऑस्कर के मंच पर अवॉर्ड प्रेजेंट करने पहुंचे। ऑस्कर में जॉन सीना का ये अवतार देख हर कोई शॉक रह गए।

 

 

जॉन सीना ने सबको चौंकाया

Oscar 2024 में रेस्लर और हॉलीवुड एक्टर जॉन सीना ने जो किया उसकी वजह से दुनियाभर में उनके चर्चे हो रहे है। बता दें कि जॉन सीना ऑस्कर 2024 में कॉस्ट्यूम डिजाइन के लिए अवॉर्ड प्रेजेंट करने पहुंचे। जॉन के मंच पर आने से पहले होस्ट जिमी किमेल ने एक पुरानी बात याद की जब अवॉर्ड प्रेजेंट करने के दौरान एक न्यूड आदमी मंच पर दौड़ने लगा था। जिमी ने ऑडियंस से कहा कि क्या उन्हें लगता है कि आज कोई ऐसा शख्स आएगा। वह पहले ही सभी को बता देते हैं कि कोई न्यूड होकर अवॉर्ड प्रेजेंट करने आ रहा है। इसके बाद वे जॉन सीना को बुलाते है। जॉन जैसे ही स्टेज पर आते तो हर कोई उन्हें देखकर शॉक्ड हो जाता है। इतना ही नहीं जॉन को इस तरह देख सभी ठहाका मारकर हंसने लगते हैं। फिर आखिर में जॉन को एक पर्दे से ढक दिया जाता। उनका यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इन्हें मिला Oscar 2024

Oscar 2024 में बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल का अवॉर्ड रॉबर्ट डाउनी जूनियर को फिल्म ओपेनहाइमर के लिए मिला। वहीं, बेस्ट एक्ट्रेस इन सपोर्टिंग रोल का अवॉर्ड दा वाइन जॉय रैंडोल्फ को फिल्म द होल्डओवर्स के लिए मिला। इसी तरह द बॉय एंड हेरॉन को बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म, ओपेनहाइमर को बेस्ट सिस्टोग्राफी, पूअर थिंग को बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन, ओपेनहाइमर को बेस्ट फिल्म ए़डिटिंग का अवॉर्ड मिला।

ये भी पढ़ें...

96 वें अकादमी पुरस्कार ऑस्कर का हुआ आगाज, रॉबर्ट डाउनी जूनियर को मिला बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवार्ड, देखें विजेताओं की लिस्ट

कौन सी वो 7 फिल्में जिनके तीसरे पार्ट का सबको इंतजार, 3 आएगी 2024 में

 

 

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल
2025 के Top 10 डायरेक्टर की लिस्ट आई सामने, शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान ने बनाई जगह