Oscars 2024 : Academy Awards की पूरी डिटेल, नोट करें डेट एंड टाइम, एंटरटेनमेंट का फुल इंतजा़म

Published : Mar 10, 2024, 11:00 PM IST
Barbie-Oppenheimer

सार

ऑस्कर 2024 के लिए नॉमिनेट हुए सभी पांच सॉन्ग पर परफॉरमेंस होगी। इसमें बिली इलिश और फिनीस व्हाट वाज़ आई मेड फॉर? परफॉर्म करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं

एंटरटेनमेंट डेस्क, Oscars 2024 : हॉलीवुड समेत पूरी दुनिया में सबसे रेपुटेड अवार्ड का सबसे बड़ा आयोजन, 96वां एकेडमी अवार्ड का इंतज़ार अब खत्म हो गया है । इस इवेंट के लिए लोगों में ज़बरदस्त एक्साइटमेंट देखने को मिल रहा है। वहीं दर्शक एकेडमी अवार्ड की पूरी डिटेल जानना चाहते हैं। इस खबर में हम पूरी इंफर्मेशन शेयर कर रहे हैं।

11 मार्च को तड़के शुरु होगा ऑस्कर

पिछले बारह महीनों का इंतज़ार 11 मार्च के तड़के सुबह खत्म होने जा रहा है। कैलिफोर्निया के लॉस एंजिल्स में हॉलीवुड के डॉल्बी थिएटर में ऑस्कर अवार्ड सेरेमनी ( Oscars 2024 ) का आयोजन किया जा रहा है। आप 96वें अकादमी पुरस्कारों को कब और कहां लाइव देख सकते हैं, इसकी इंफर्मेशन हम शेयर कर रहे हैं।

कब और कहां देखें ऑस्कर 2024

ऑस्कर सोमवार, 11 मार्च को सुबह 4 बजे IST पर शुरु होगा । सबसे पहले शानदार रेड कार्पेट इवेंट शुरू होगा और उसके बाद अवार्ड शो का आयोजन होगा। आप समारोह की लाइव स्ट्रीमिंग सुबह 4 बजे से स्टार मूवीज़ और डिज़्नी+ हॉटस्टार ( Disney+ Hotstar ) पर देख सकते हैं । इसके अलावा, इस सेरेमनी को एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट, @TheAcademy, को रियल टाइम पर प्रत्येक कैटेगिरी के विनर को ट्वीट करेगा। इसके अलावा रात 8:30 बजे IST, स्टार मूवीज़ भी ऑस्कर शो को रिपीट रिले किया जाएगा । ऑस्कर 2024 समारोह हॉलीवुड, लॉस एंजिल्स, कैलिफोर्निया के डॉल्बी थिएटर में आयोजित किया जाएगा।

होस्ट और गेस्ट की लिस्ट

प्रतिष्ठित पुरस्कार शो स्टैंड-अप कॉमेडियन जिमी किमेल होस्ट करेंगे। रविवार को, ड्वेन जॉनसन, जेनिफर लॉरेंस, अल पचिनो और कई अन्य सेलेब्रिटी अवार्ड देने के लिए स्टेज पर आएंगे।

इन फिल्मों को मिले सबसे ज्यादा नॉमिनेशन

क्रिस्टोफर नोलन द्वारा डायरेक्ट की गई ओपेनहाइमर को सबसे ज्यादा कैटेगिरी में नॉमिनेशन मिले हैं। सिलियन मर्फी स्टारर यह फिल्म बेस्ट स्क्रीनप्ले और बेस्ट डायरेक्टर सहित 13 कैटेगिरी में नॉमिनेशन मिले हैं। बार्बी, पुअर थिंग्स और किलर्स ऑफ द फ्लावर मून को भी कई कैटेगिरी में नॉमिनेशन मिला है। ग्रेटा गेरविग निर्देशित फिल्म बार्बी को आठ नॉमिनेशन मिले थे। पुअर थिंग्स में एम्मा स्टोन और किलर्स ऑफ द फ्लावर मून में लिली ग्लैडस्टोन के बीच बेस्ट एक्ट्रेस के पुरस्कार के लिए टफ कॉम्पीटिशन होगा।


ये भी पढ़ें-

AR Rahman कर रहे इस इंडस्ट्री में वापसी, पत्नी से बेपनाह मोहब्बत की वजह से बनाई ये फिल्म

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल
2025 के Top 10 डायरेक्टर की लिस्ट आई सामने, शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान ने बनाई जगह