Oscars 2024 में Oops मोमेंट का शिकार हुईं पुअर थिंग्स एक्ट्रेस एमा स्टोन, फूट-फूटकर रोने लगीं

Published : Mar 11, 2024, 01:31 PM ISTUpdated : Mar 11, 2024, 01:44 PM IST
Emma Stone

सार

एमा स्टोन हाल ही में ऊप्स मोमेंट का शिकार हो गई। ऑस्कर अवॉर्ड लेते समय उनकी ड्रेस फट गई और वो फूट-फूटकर रोने लगीं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. हॉलीवुड एक्ट्रेस एमा स्टोन (Emma Stone) ने 96वां एकेडमी अवॉर्ड जीता है। उन्हें फिल्म पुअर थिंग्स (Poor Things) के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का ऑस्कर अवॉर्ड मिला है। हालांकि इस अवॉर्ड को लेने से पहले ही उनके आंसू निकल पड़े क्योंकि वो उप्स मूमेंट का शिकार हो गईं।

 

इस वजह से इमोशनल हुईं एमा स्टोन

दरअसल हुआ यह कि जब बेस्ट एक्ट्रेस के लिए एमा स्टोन का नाम लिया गया, तो वो काफी इमोशनल हो गईं और फिर उन्होंने स्टेज पर आकर सबको अपनी फटी हुई ड्रेस को दिखाया और फिर कहा कि मेरी ड्रेस फट गई है। इसके साथ ही उन्होंने अपनी इस फटी ड्रेस का जिम्मेदार रयान गॉसलिंग को ठहराते हुए कहा कि मुझे यकीन है कि यह रयान की परफॉर्मेंस की वजह से हुआ है, क्योंकि कुछ समय पहले मैंने रयान के साथ डांस किया था। इसी दौरान मेरी ड्रेस पीछे से फट गई। अवॉर्ड पाकर अभिनेत्री काफी इमोशनल हो गई थीं और अपनी पूरी स्पीच के दौरान रोती ही रहीं। और साथ-साथ पुअर थिंग्स की स्टार कास्ट और फैमिली को धन्यवाद करती रहीं। इसके साथ ही उन्होंने अपनी 3 साल की बेटी पर भी खूब प्यार लुटाया।

एमा को अब तक मिले 4 ऑस्कर अवॉर्ड

एमा स्टोन ने इससे पहले 2017 में "ला ला लैंड" के लिए लीड एक्ट्रेस का ऑस्कर अवॉर्ड जीता था। उन्हें 'बर्डमैन' और 'द फेवरेट' के लिए सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है। ऐसे में कुल मिलाकर, ऐमा स्टोन के पास 4 ऑस्कर अवॉर्ड हैं। आपका बता दें एमा स्टोन की फिल्म पुअर थिंग्स को कुल मिलाकर 11 कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था। ऐसे में इसने 4 अवॉर्ड्स अपने नाम किए हैं।

और पढ़ें..

दिव्या दत्ता ने खोली B-Town की पोल, बताया क्यों भेज दिया गया था फिल्म सेट से वापस

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल
2025 के Top 10 डायरेक्टर की लिस्ट आई सामने, शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान ने बनाई जगह