Sidhu Moosewala के घर आया जूनियर मूसेवाला, मां 58 की उम्र में दिया बच्चे को जन्म, पिता ने दिखाई पहली झलक

Charan Kaur Balkaur Singh Singh became parents : दिवंगत सिंगर सिद्धू मूसेवाला के पेरेंटस  चरण कौर बलकौर सिंह सिंह के घर नया नन्हा मेहमान आ गया है। आईवीएफ की मदद से चरण कौर ने नवजात शुभदीप को जन्म दिया है। 

 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Charan Kaur Balkaur Singh Singh became parents :  पंजाबी सिंगर दिवंगत 

 

Latest Videos

 के घर किलकारी गूंजी है। उनके माता-पिता चरण कौर बलकौर सिंह एक बार फिर पेरेंटस बन गए हैं।  बलकौर सिंह सिंह ने सोशल मीडिया अकाउंट पर नवजात बेटे  शुभदीप के जन्म की इंफर्मेशन शेयर की है।  

सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने शेयर की इंफर्मेशन 

सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने पिता बनने की खुशी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। बेटे को गोद में लिए हुए  उन्होंने पंजाबी में लिखा-   ‘शुभदीप को चाहने वाली लाखों-करोड़ों लोगों के आशीर्वाद से, ईश्वर ने शुभ के छोटे भाई को भेजकर हमारी गोद भर दी है। . भगवान के आशीर्वाद से सबकुछ ठीक है। परिवार स्वस्थ है। मैं सभी शुभचिंतकों के अपार प्यार के लिए आभारी हूं.’। 

सिद्धू मूसेवाला के छोटे भाई की शेयर की तस्वीर-

 

 

लॉरेंस विश्नोई गैंग ने की थी सिद्धू मूसेवाला की हत्या

बेहद पॉप्युलर सिंगर दिवंगत सिद्धू मूसेवाला, बलकौर और चरण कौर की इकलौती संतान थे। लॉरेंस विश्नोई गैंग द्वारा सिद्धू मूसेवाला की की हत्या के बाद उनके पेरेंटस बुरी तरह से टूट गए थे। बलकौर अक्सर अपनी फीलिंग्स सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते थे। इसके बाद मूसेवाला की फैमिली ने टेक्नालॉजी की मदद से बच्चे को जन्म देने का फैसला किया था।

बलकौर सिंह की पोस्ट हुई वायरल

जूनियर सिद्धू मूसेवाला की खबर जैसे ही सोशल मीडिया पर फैली, उनके फैंस ने जश्न मनाना शुरु कर दिया है। बलकौर सिंह की इंस्टाग्राम पर बच्चे की जन्म की पोस्ट को महज़ एक घंटे में 3.13 लाख लोगों ने लाइक किया है। इस पोस्ट पर 50 हजार के करीब लोगों ने बधाइयां भी दी हैं।

न्यू टेक्नालॉजी से पेंरेट्स बने बलकौर और चरण कौर

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर और पिता बलकौर सिंह ने आईवीएफ टेक्नालॉजी की मदद से नवजात शुभदीप को जन्म दिया है। लोगों ने न्यू पेरेंट्स को बधाई देते हुए इसे सिद्दू मूसेवाला की वापसी बताई है।

ये भी पढ़ें -

18 OTT, 19 वेबसाइट, 10 ऐप पर मोदी सरकार की सख्ती, 57 सोशल मीडिया अकाउंट को भी किया ब्लॉक

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Jaipur tanker Blast CCTV Video: ट्रक का यूटर्न, टक्कर और आग, CCTV में दिखी अग्निकांड के पीछे की गलती
बांध ली काली पगड़ी, क्या हिजबुल्लाह की कमान संभालेगा नसरल्लाह का बेटा?
LIVE 🔴: "भारतीय संविधान के 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा" पर चर्चा
Om Prakash Chautala Death: नहीं रहे पूर्व CM ओम प्रकाश चौटाला , 5 बार संभाली हरियाणा की कमान
Chhattisgarh News: आजादी के 77 साल बाद इस गांव में खुला स्कूल, लाल सलाम नहीं अब गिनती सीख रहे बच्चे