क्लोज़ फ्रेंड Elvish Yadav की गिरफ्तारी पर हैरान हैं मुनव्वर फारूकी ! ऐसा था रिएक्शन

Published : Mar 18, 2024, 12:28 PM ISTUpdated : Mar 18, 2024, 12:34 PM IST
Elvish Yadav

सार

Elvish Yadav की गिरफ्तारी को लेकर स्टेंडअप कॉमेडियन और बिग बॉस 17 के विनर Munawar Farooqui ने रिएक्शन दिया है। ईटाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक मुनव्वर ने कहा कि, उन्हें एल्विश की गिरफ्तारी और कुबूलनामे के बारे में कोई आइडिया नहीं है ।  

एंटरटेनमेंट डेस्क । Bigg Boss OTT 2 Winner 26 वर्षीय यूट्यूबर एल्विश यादव को 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया गया है। वहीं सूत्रों की माने तो उन्होंने पुलिस के सामने कुबूल किया है कि वे रेव पार्टियों में सांप का ज़हर प्रोवाइड कराने वाले आरोपियों से मिले थे । एल्विश यादव लगातार उनके संपर्क में भी था। यूट्यूबर के खिलाफ वन्यजीव अधिनियम, नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रोपिक पदार्थ अधिनियम के तहत कई धाराएं लगाई गई हैं।

एल्विश यादव की गिरफ्तारी को लेकर स्टेंडअप कॉमेडियन और बिग बॉस 17 के विनर मुनव्वर फारूकी ने रिएक्शन दिया है। ईटाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक मुनव्वर ने कहा कि, उन्हें एल्विश की गिरफ्तारी और कुबूलनामे के बारे में कोई आइडिया नहीं है ।

एल्विश की गिरफ्तारी पर मुनव्वर का रिएक्शन

मुनव्वर फारूखी मुंबई में होली के लिए आयोजित कार्यक्रम की शूटिंग कर रहे थे। इस दौरान यहां मौजूद मीडिया से बात करते हुए फारुखी ने कहा कि एल्विश यादव की गिरफ्तारी के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। उन्हें इस मामले में पहली बार आप लोगों ( पत्रकारों) से इंफर्मेंशन मिली है। मुनव्वर ने बताया कि ”मेरा मोबाइल तो बंद था, उसकी बैटरी खत्म हो गई थी। मुझे नहीं पता कि ये सब कैसे और किन हालातों में हुआ

मुनव्वर फारुखी, एल्विश यादव बने क्लोज़ फ्रेंड

मुनव्वर और एल्विश यादव भले ही हाल ही में मिले हैं। लेकिन कम टाइम में ही वे दोनों अच्छे दोस्त बन गए हैं । ISPL के फ्रेंडली मैच में दोनों ने क्रिकेट मैच खेला था। इस दौरान उनके बीच अच्छी दोस्ती भी हो गई थी। दोनों ने एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम भी एक्सपेंड किया था।

मुनव्वर फारुखी, एल्विश यादव की वायरल हुई क्लिप

ISPL मैच के दौरान मुनव्वर फारुखी और एल्विश यादव हग करते देखे गए थे । इसकी एक क्लिप भी ऑनलाइन वायरल हुई थी । एल्विश के साथ मुनव्वर की क्लोजनेस फैंस को पसंद नहीं आई थी। इस क्लिप पर एल्विश के फॉलोअर्स ने भी नाराज़गी जताई थी।

 

ये भी पढ़ें...

Source: एल्विश यादव ने रेव पार्टियों में सांप का जहर मंगवाने कबूल किया गुनाह, जानें अब क्या होगा

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Dhurandhar बनी देश की तीसरी सबसे कमाऊ फिल्म, ये 2 फ़िल्में BO पर असली चुनौती!
कौन हैं 28 साल के सिंगर तलविंदर, जिनसे जुड़ रहा 5 साल बड़ी दिशा पाटनी का नाम?