'मैं हवा में हूं' गाने में एक-साथ दिखे Emiway-Maninder Buttar, देखें धांसू Video

सार

भारतीय रैपर Emiway Bantai और पंजाबी गायक Maninder Buttar ने अपना नया गाना 'मैं हवा में हूं' रिलीज़ कर दिया है। गाने को बनाने में एक साल का समय लगा और यह उनके फैन्स के लिए एक खास तोहफा है।

Emiway bantai and Maninder Buttar New Song: भारत के मशहूर रैपर Emiway bantai और पंजाबी सिंगर मनिंदर बुट्टर का न्यू म्यूजिक एल्बम वीडियो मैं हवा में हूं @maninderbuttarofficial यूट्यूब चैनल पर 16 सितंबर को रिलीज हो चुका है। ये पहली बार है, जब Emiway bantai मनिंदर बुट्टर के साथ एक साथ गाने में नजर आ रहे हैं। इस गाने को रिलीज करने बाद अभी Emiway bantai इंस्टाग्राम पर लाइव भी आए थे, जिसमें उन्होंने मनिंदर बुट्टर के साथ लाइव वीडियो में गाने के बारे में जानकारी दी। उन्होंने इस दौरान एक बेहद खास बात बताई, जिसमें कहा कि मैं हवा में हूं गाने को पिछले साल अगस्त में ही तैयार कर लिया था। लेकिन इसको लाने में 1 साल का लंबा वक्त लग गया।

Latest Videos

बता दें कि Emiway bantai मैं हवा में हूं सॉन्ग में अपने चिर-परिचित अंदाज में रैप करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं मनिंदर बुट्टर पंजाबी में गा रहे हैं। ये दोनों अपने फील्ड में मंझे हुए सिंगर है। इनके लाखों चाहने वाले हैं। जब भी इनका कोई भी वीडियो रिलीज होता है तो इनके फैन काफी दिलचस्पी से सुनते हैं। वहीं Emiway bantai का अपना ही अलग स्वैग है। ये अपने गानों में शब्दों के गजब का इस्तेमाल करते हैं और अपने हेटर को सॉन्ग के जरिए चुप करते हैं।

मैं हवा में हूं गाने की खासियत

अगर 'मैं हवा में हूं' गाने की बात करें तो सॉन्ग को बड़ी ही खूबसूरती से पेश किया गया है। वीडियो को पंजाब और मुंबई में शूट किया गया है। गाने में एक कहानी भी दिखाई गई है, जिसमें किरदार अपने ख्वाहिशों के दम पर खुद के सपनों को हवा देने की बात करता है। हालांकि, समाज उसे रोकने की कोशिश करता है। लेकिन आखिर में वो सपनों की उड़ान भर ही लेता है।

ये भी पढ़ें: दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट का टिकट 13000 रुपए तक का, फिर भी मिनटों में सब बिक गए!

Share this article
click me!

Latest Videos

'घटिया लोग...', Ambedkar के अपमान पर Kangana Ranaut ने Congress को सुनाई खरी-खोटी
Mrunal Thakur ने Airport पर दिखाया Bossy Look #Shorts