
एंटरटेनमेंट डेस्क. पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने भारत में अपने दिल लुमिनाटी टूर का ऐलान किया है। इसके साथ उन्होंने यह भी खुलासा किया कि इस शो के एक लाख टिकट 15 मिनट के अंदर बिक गए थे। मंगलवार को दोपहर 12 बजे इस टूर के टिकट बुक होने शुरू हुए और दिलचस्प बात यह है कि इसके अर्ली बर्ड टिकट 2 मिनट के अंदर बिक गए। अर्ली बर्ड टिकट उन डिस्काउंटेड टिकट्स को कहा जाता है कि जो लिमिटेड टाइम या लिमिटेड संख्या में किसी इवेंट से पहले लोगों को लुभाने के लिए रखे जाते हैं। दिलजीत के शो के अर्ली बर्ड टिकट एचडीएफसी पिक्सेल क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए रखे गए थे और वे बाकी पब्व्लिक से 48 घंटे पहले खरीद सकते थे, जिसके लिए उन्हें अतिरिक्त 10 प्रतिशत डिस्काउंट ऑफर किया गया था।
दिलजीत दोसांझ के टूर के सबसे सस्ते और महंगे टिकट
मंगलवार को जब टिकट विंडो ओपन हुई तो दिलजीत दोसांझ के Dil-Luminati Tour के सबसे सस्ते टिकट की कीमत 1499 रुपए रखी गई थी, जो सिल्वर (सीट वाले) एरिया के थे। शुरुआती छूट गोल्ड (स्टैंडिंग एरिया) के लिए दी गई थी, जो 3999 में बिक रहे थे। ये सभी टिकट विंडो खुलने के बाद मिनटों में ही बिक गए। 12:10 बजे सबसे सस्ते टिकट की कीमत 1999 हो गई और इसी तरह गोल्ड एरिया के टिकट पहले फेज के लिए 4999 और दूसरे फेज के लिए 5999 में बिक रहे थे। टूर के अन्य कैटेगरी के टिकट फैन पिट फेज 1 के लिए 9999 और फैन पिट फेज 2 के लिए 12999 रुपए के थे। दोपहर 12:20 तक सिल्वर कैटेगरी के टिकट छोड़कर सभी बिक चुके थे। सिल्वर टिकट की कीमत उस वक्त तक 2499 रुपए थी। टिकटों की वास्तविक बिक्री 12 सितम्बर को 1 बजे से शुरू होगी।
भारत में कबसे शरू होगा दिलजीत दोसांझ का टूर
भारत में दिलजीत दोसांझ के शो की शुरुआत 26 अक्टूबर को नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से होगी। इसके बाद वे हैदराबाद, अहमदबाद, लखनऊ, पुणे, कोलकाता, बेंगलुरु, इंदौर, चंडीगढ़ और गुवाहाटी में शो करेंगे। अपने इस टूर को लेकर दिलजीत दोसांझ बेहद एक्साइटेड हैं।
और पढ़ें…
जानिए सनी देओल और यश कब शुरू करेंगे 839 करोड़ की 'रामायण' की शूटिंग?
खूबसूरत हीरोइन का पति, पोर्न कांड में फंसा, अब तय हुई BB18 में एंट्री?
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।