एक महीने से कहां गायब थीं रश्मिका मंदाना? एक्ट्रेस ने सामने आकर बताई वजह

Published : Sep 09, 2024, 09:57 PM ISTUpdated : Sep 09, 2024, 10:43 PM IST
Rashmika Mandanna Accident

सार

एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने खुलासा किया है कि उनका एक्सीडेंट हो गया है और डॉक्टर्स ने उन्हें बेड रेस्ट की सलाह दी है। रश्मिका ने यह जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान के अपोजिट फिल्म 'सिकंदर' में काम कर रहीं रश्मिका मंदाना ने खुलासा किया है कि उनका एक्सीडेंट हो हुआ था और डॉक्टर्स ने उन्हें बेड रेस की सलाह दी थी। एक्ट्रेस ने यह खुलासा अपनी ताजा सोशल मीडिया पोस्ट में किया है। रश्मिका के चोटिल होने की खबर ऐसे वक्त में आई है, जब उनके को-स्टार सलमान खान पहले से ही सेट पर घायल होने की खबरों के कारण चर्चा में हैं। हाल ही में 'बिग बॉस 18' के फोटोशूट के लिए पहुंचे सलमान ने मीडिया को बताया था कि 'सिकंदर' के सेट पर हुए हादसे में उनकी दो पसलियां टूट गई हैं।

रश्मिका मंदाना का एक्सीडेंट, फिलहाल बेड रेस्ट पर

रश्मिका मंदाना ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, "हैलो दोस्तों! कैसे हैं आप? मुझे मालूम है कि मुझे यहां आए हुए या पब्लिक में दिखे हुए लंबा अरसा हो गया है। पिछले महीने मेरे ज्यादा एक्टिव ना रहने की वजह यह है कि मेरा एक छोटा सा एक्सीडेंट हो गया था और मैं ठीक हो रही थी और घर पर थी, क्योंकि डॉक्टर्स ने मुझे आराम की सलाह दी थी। मैं अब बेहतर हूं और एक बात बता दूं- मैं बेहद एक्टिव रहने के दौर से गुजर रही हूं और अपनी एक्टिविटीज को लेकर बेहद खुश हूं। अपने ख्याल रखने को हमेशा अपनी प्राथमिकता बनाइए। क्योंकि जिंदगी बेहद नाजुक और छोटी है और हमें कल का पता नहीं। इसलिए हर दिन खुशहाली चुनो...एक अन्य अपडेट यह है कि मैं बहुत ज्यादा लड्डू खा रही हूं।"

 

 

रश्मिका मंदाना के चाहने वाले मांग रहे सलामती की दुआ

रश्मिका मंदाना की पोस्ट देखने के बाद उनके चाहने वाले उनकी सलामती की दुआ मांग रहे हैं । एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "यह सुनकर बेहद ख़ुशी हुई कि आप ठीक हो। चमकती रही और पॉजिटिव वाइब्स बिखेरती रहो। और लड्डू एन्जॉय करो।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "Get Well Soon. थको मत। सेहत ही पूंजी है।" एक यूजर ने लिखा है, Take Care Cutie."

कब रिलीज होगी रश्मिका मंदाना सलमान खान की 'सिकंदर'

बात सलमान खान और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'सिकंदर' की करें तो यह फिल्म 2025 में ईद के मौके पर रिलीज होगी। फिल्म का निदेशन ए. आर. मुरुगाडॉस कर रहे हैं।

और पढ़ें…

839 करोड़ की 'रामायण' पर बड़ी अपडेट, इस सुपरस्टार की एंट्री ने बढ़ाया एक्साइटमेंट

दिग्गज एक्ट्रेस ने खोली 'संस्कारी बाबूजी' की पोल, बोलीं- शराब पीने के बाद...

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल
2025 के Top 10 डायरेक्टर की लिस्ट आई सामने, शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान ने बनाई जगह