
बिजनेस डेस्क : शेयर बाजार का क्रेज आजकल हर किसी के दिलो-दिमाग पर छाया हुआ है। नए-नए इन्वेस्टर्स सुबह-सुबह मार्केट खुलते ही ट्रेडिंग में जुट जाते हैं। कुछ लोग शेयर तो कुछ म्यूचुअल फंड के जरिए पैसा बनाने की कोशिश करते हैं। ऐसे में अगर आप भी स्टॉक मार्केट इन्वेस्टर हैं और इस वीकेंड कहीं जाने का प्लान नहीं है तो घर बैठकर शेयर मार्केट बेस्ड 5 धांसू फिल्में (Stock Market Based Movies) देख डालिए। इनकी कहानी एकदम सॉलिड है।
1. द बिग शॉर्ट (The Big Short)
साल 2008 में आई मंदी ने पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया था। अगर आप भी शेयर मार्केट में निवेश करते हैं तो आपको जानना चाहिए, कि तब ऐसा क्या हुआ था कि इतना बड़ा रिसेशन आ गया था। इसे लेकर'द बिग शॉर्ट' नाम की एक फिल्म बनी है, जिसमें मंदी की भविष्यवाणी और निवेश बैंकों पर दांव लगाने वाले लोगों की कहानी बताई है। इस फिल्म में बताया गया है कि मंदी से पहले क्या-क्या हुआ था।
2. द वुल्फ ऑफ वॉल स्ट्रीट (The Wolf of Wall Street)
लियोनार्डो डिकैप्रियो और जोना हिल की कॉमेडी-थ्रिलर मूवी 'द वुल्फ ऑफ वॉल स्ट्रीट' जॉर्डन बेलफोर्ट नाम के एक स्टॉकब्रोकर की लाइफ की कहानी है। ये फिल्म शेयर बाजार की खामियों को उजागर करती है, बताती है कि कैसे लालची लोग फायदा उठाते हैं। आसानी से पैसा कमाने की लालच में कैसे लोग बुरी आदतों में फंस जाते हैं।
3. इनसाइड जॉब (Inside Job)
अमेरिकी डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'इनसाइड जॉब' भी 2008 में ग्लोबल मंदी पर बनाई गई है. इसमें बाजार के स्टेकहोल्डर्स और बड़े डिसीजन मेकर्स के इंटरव्यू दिखाए गए हैं कि किस तरह सत्ता और लालच में बिजनेस वर्ल्ड को प्रभावित किया जा रहा है। इस डॉक्यूमेंट्री को हर एक निवेशक को जरूर देखनी चाहिए।
4. द विजार्ड ऑफ लाइज (The Wizard of Lies)
अमेरिकी स्टॉकब्रोकर और निवेश सलाहकार बर्नी मैडॉफ की पर्नसल लाइफ पर बनी फिल्म 'द विजार्ड ऑफ लाइज' में दिखाया गया है कि जब 2008 में मैडॉफ पर फाइनेंशियल फ्रॉड के लिए जांच बैठी थी तो कई कमियां सामने आई थी। यह वॉल स्ट्रीट के सबसे बड़े घोटालों में से एक था। इसकी वजह से कई निवेशक कंगाल हो गए थे, मैडॉफ को भी बड़ा नुकसान हुआ था। बाद में कोर्ट ने उन्हें 150 साल की सजा सुनाई। किसी एक के कारण कई लोगों कै पैसा बर्बाद हो गया।
5. स्कैम 1992 (Scam 1992)
'स्कैम 1992 : द हर्षद मेहता स्टोरी' एक वेब सीरीज है। यह भारत के सबसे सफल स्टॉक ब्रोकर में से एक हर्षद मेहता की लाइफ पर बेस्ड है। इस सीरीज में दिखाया गया है कि कैसे एक आम आदमी बिग बुल बनता है और कैसे वह शेयर बाजार की खामियों का फायदा उठाकर फाइनेंशियल फ्रॉड करता है। इसके बाद वह खुद भी बर्बाद हो जाता है। इस सीरीज में शेयर बाजार से जुड़ी कई जरूरी शर्तों को आसानी से समझाया गया है।
इसे भी पढ़ें
5 सेक्टर, 12 स्टॉक्स...पोर्टफोलियो में हैं तो समझो लाइफ सेट !
'पारस पत्थर' निकला Railway का ये शेयर, 6000% का रिटर्न, कीमत सिर्फ 11 रु.
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।