सार
संगीत के जादूगर ए.आर. रहमान और सायरा बानू 29 साल की शादी के बाद अलग हो गए हैं. उसी दिन, एआर रहमान की म्यूजिक टीम की कलाकार मोहिनी डे ने भी अपने पति से अलग होने की घोषणा की.
संगीत के जादूगर ए.आर. रहमान ने अपनी 29 साल की शादीशुदा ज़िंदगी को अलविदा कह दिया है. एआर रहमान और सायरा बानू ने मंगलवार शाम को अपने तलाक की घोषणा की. इस घोषणा के बाद, एआर रहमान की म्यूजिक टीम की कलाकार मोहिनी डे ने भी उसी दिन अपने पति से अलग होने की बात कही. मोहिनी डे और एआर रहमान के तलाक का मामला सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार हो गया. अलग-अलग शीर्षकों के तहत रहमान और मोहिनी डे की तस्वीरों को ट्रोल किया गया. इस ट्रोलिंग पर एआर रहमान और सायरा बानू के वकील ने प्रतिक्रिया दी है.
एक ही दिन दो तलाक की खबरें सामने आने से नेटिज़न्स ने दोनों के बीच किसी तरह के संबंध होने का शक जताया. इस शक पर सायरा बानू और एआर रहमान की वकील वंदना शाह ने प्रतिक्रिया दी है. रहमान और सायरा के तलाक का मोहिनी डे से कोई लेना-देना नहीं है. यह रहमान और सायरा का आपसी फैसला है, जिसे उन्होंने मंगलवार शाम अपने प्रशंसकों के साथ साझा किया. उन्होंने अपने रिश्ते में भावनात्मक तनाव होने का खुलासा किया है.
कौन हैं मोहिनी डे?
पश्चिम बंगाल के कोलकाता की रहने वाली मोहिनी डे (29) गान बांग्ला विंड ऑफ चेंज टीम की सदस्य हैं और एक बेस प्लेयर हैं. मोहिनी ने एआर रहमान के साथ 40 से अधिक अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों में हिस्सा लिया है. मंगलवार को ही मोहिनी डे ने इंस्टाग्राम पर अपने तलाक की जानकारी शेयर की थी. मोहिनी डे के पति मार्क हार्ट्स्च भी एक संगीतकार हैं, दोनों ने साथ मिलकर इंस्टाग्राम पर तलाक की जानकारी दी.
हम चाहते हैं कि दुनिया में हर किसी को प्यार मिले. हर कोई प्यार चाहता है. हम उन सभी के आभारी हैं जिन्होंने हमारा समर्थन किया. हमें उम्मीद है कि आप सभी हमारे इस फैसले का सम्मान करेंगे, मोहिनी डे और मार्क हार्ट्स्च ने अपनी पोस्ट में लिखा.
19 नवंबर को संगीत के जादूगर एआर रहमान को उनकी पत्नी सायरा बानू ने तलाक दे दिया था. शादी के 29 साल बाद दोनों ने अलग होने का फैसला किया. 1995 में शादी करने वाले इस जोड़े के तीन बच्चे हैं. रिश्ते में भावनात्मक तनाव के चलते हम अलग हो रहे हैं, सायरा बानू और एआर रहमान ने बताया.