सार
एंटरटेनमेंट डेस्क. 'संस्कारी बाबूजी' के नाम से मशहूर आलोक नाथ उस वक्त खूब चर्चा में रहे थे, जब #MeToo कैंपेन के दौरान उन पर सेक्शुअल हैरेसमेंट के आरोप लगे थे। अब इस मुद्दे पर उनके साथ कई फिल्मों में काम कर चुकीं फिल्म और टीवी एक्ट्रेस हिमानी शिवपुरी ने रिएक्शन दिया है। 63 साल की हिमानी ने एक हालिया बातचीत में कहा कि आलोक नाथ जब तक शराब नहीं पीते हैं, तब तक संस्कारी ही रहते हैं। इस दौरान हिमानी ने यह भी बताया कि क्या कभी उन्हें आलोक नाथ की वजह से किसी तरह की परेशानी का सामना करना पड़ा है। इतना ही नहीं, हिमानी ने एक घटना का जिक्र भी किया है, जिसके मुताबिक़ एक बार आलोक नाथ को शराब के नशे में हंगामा करने की वजह से फ्लाइट से उतार दिया गया था।
जब शराब के नशे में हंगामा करने पर फ्लाइट से उतार दिए गए थे आलोक नाथ
हिमानी शिवपुरी ने सिद्धार्थ कनन के साथ बातचीत के दौरान बताया कि एक बार वे आलोक नाथ और उनकी पत्नी के साथ एक अवॉर्ड शो के लिए जा रही थीं, जो देश से बाहर हुआ था। बकौल हिमानी, "उन्होंने (आलोक नाथ) शराब पी और हंगामा करने लगे। उनकी पत्नी उन्हें शांत करने की कोशिश कर रही थी। मैंने भी उनसे कहा कि खुद पर कंट्रोल रखें, वरना उन्हें फ्लाइट से उतार दिया जाएगा। इससे पहले एक बार उन्हें उनके व्यवहार के चलते फ्लाइट से उतार दिया गया था।"
हिमानी ने इस बातचीत में में कहा कि आलोक नाथ की पर्सनैलिटी
हिमानी शिवपुरी ने इस बातचीत में आगे कहा कि आलोक नाथ की पर्सनैलिटी Jeckyll and Hyde (स्कॉटिश राइटर रॉबर्ट लुइस स्टीवेंसन के नॉवेल The Strange Case of Dr. Jekyll and Mr. Hyde के किरदार, जिनके दो अलग-अलग रूप होते हैं।) जैसी है। उन्होंने कहा कि जब वे उनके साथ काम करती थीं तो वे शराब पीने के पहले तक अच्छे थे। बकौल हिमानी, "बात यह है कि जब तक वे शराब नहीं पीते थे, वे संस्कारी रहते थे। उनकी पर्सनैलिटी ऐसी ही थी।"
क्या हिमानी शिवपुरी को आलोक नाथ संग झेलनी पड़ी कोई परेशानी?
टीवी शो ‘हप्पू की उलटन पलटन’ फेम हिमानी ने खुलकर नहीं बताया, लेकिन इशारा किया कि जब वे नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा में थीं, तब उनके साथ कुछ हुआ था। बकौल हिमानी, "नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा (NSD) की घटना को छोड़ दिया जाए तो मुझे कभी किसी दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ा। लेकिन मैंने लोगों से सुना है कि शराब पीने के बाद वे अलग ही इंसान होते थे।" गौरतलब है कि आलोक नाथ पर विनीता नंदा, नवनीत निशान, दीपिका अमीन और संध्या मृदुल समेत कई कलाकारों ने सेक्शुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया था।
और पढ़ें…
इकलौता साउथ स्टार, जिसने 200 CR क्लब में 8 फिल्में देकर बनाया रिकॉर्ड
'भूत बंगला' से पहले आईं अक्षय-प्रियदर्शन की 6 Movie, BO पर ऐसा रहा हाल