करिश्मा तन्ना, दलजीत कौर, शिवालिका ओबेरॉय की वेडिंग को Epic Stories ने बनाया स्पेशल, बॉलीवुड सेलेब्रिटी की बनी फेवरेट

एंटरटेनमेंट डेस्क । मुंबई की वेडिंग फ़ोटोग्राफ़ी कंपनी एपिक स्टोरीज़ ( Epic Stories ) अपने बेहतरीन काम की वजह से बॉलीवुड में काफी फेमस हो चुकी है। Epic stories ने हाल ही में टेलीविजन स्टार दलजीत कौर की शादी को कवर किया था।

Rupesh Sahu | Published : May 6, 2023 7:43 AM IST
17

दलजीत कौर ने बिजनेसमैन निखिल पटेल  से शादी की थी । कौर ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शादी की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं। वहीं एपिक स्टोरीज को अपने खास दिन के सभी इमोशन को जोड़ने का के लिए थैंक्स कहा है।

27

Epic Stories द्वारा कवर की गई एक और पॉप्युलर शादी टीवी एक्ट्रेस शिवालिका ओबेरॉय और दृश्यम 2 के डायरेक्टर अभिषेक पाठक की शादी को भी Epic Stories ने कवर किया था । इसकी शानदार फोटोग्राफी ने खूब सुर्खियों बटोरी थी । इस वेडिंग की तस्वीरें epicstories ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी ।

37

एपिक स्टोरीज का नाम अब मैरिज इवेंट तक ही सीमित नहीं है, बल्कि इसमें प्री वेडिंग फोटो और वीडियो शूट को शामिल किया गया है ।

47

वहीं प्रेमी युगल तो अपनी लव स्टोरी को फिल्मी बनाने के लिए कंपनी की सेवाएं ले रहे हैं।

57

युविका चौधरी, श्वेता त्रिपाठी, प्रिंस नरूला और करिश्मा तन्ना जैसे कई फेमस सेलेब्रिटी ने epicstories की खुले दिल से तारीफ करके उनकी सर्विस की डिमांड की है।

67

एपिक स्टोरीज की टीम में एक्सपीरिएंस फोटोग्राफर्स की पूरी टीम है। इसके अलावा डिजाइनर, फिल्म मेकर और क्रिएटिव डायरेक्टर की एक टीम भी है।

77

एपिक स्टोरीज़ के फाउंडर हिमांशु पटेल वर्षों से वेडिंग फ़ोटोग्राफ़ी में एक्टिव हैं। उनके विज़न ने एपिक स्टोरीज को आज सफलता के शिखर पर पहुंचा दिया है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos