Met Gala 2023: प्रियंका चोपड़ा का अजीब स्टाइल तो इस हीरोइन का डरावना लुक, जब इस हाल में दिखे थे 8 CELEBS

Published : May 01, 2023, 05:26 PM ISTUpdated : May 02, 2023, 07:31 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. मेट गाला 2023 का आयोजन न्यूयॉर्क सिटी में मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में होगा। वैसे, तो इवेंट के रेड कारपेट पर एक से बढ़कर एक फैशन स्टाइल देखने को मिलेगी, लेकिन कई अजीबोगरीब लुक भी देखने को मिलते हैं। देखें थ्रोबैक फोटोज...

PREV
18
प्रियंका चोपड़ा का अजीबोगरीब हेयरस्टाइल

हर साल आयोजित मेट गाला फैशन इवेंट के रेड कापरेट पर ग्लैमरस स्टाइल के साथ सेलेब्स के अजीबोगरीब लुक भी देखने को मिलते हैं। 2019 में प्रियंका चोपड़ा का अजीब लुक देखने को मिला था। वहीं, मॉडल किम कार्दशियन तो ऐसे आउटफिट में आई थी कि उन्हें देखकर लोग डर गए थे।

28
2019 के मेट गाला में प्रियंका चोपड़ा

2019 मेट गाला में प्रियंका चोपड़ा का अजीबोगरीब लुक देखने को मिला। उन्होंने बोल्ड मौवे लिप, सिल्वर आई शैडो और ब्रॉन्जर के साथ अपने बालों को मेसी फर्र स्टाइल में किया था। उनके साथ निक जोनास भी नजर आए थे।

38
2019 के मेट गाला में कैटी पेरी

अमेरिकी गायिका कैटी पेरी 2019 के मेट गाला में अपने सिर और कमर के चारों ओर कैंडलस्टिक्स के साथ एक झूमर स्टाइल कॉस्ट्यूम पहने नजर आई थी।

48
जेरेड लीटो 2019 के मेट गाला में

एक्टर जेरेड लेटो ने मेट गाला 2019 में सिर से पैर तक लाल आउटफिट में नजर आए थे। सबसे खास बात यह थी कि उन्होंने अपने सिर की रिप्लिका को एक्सेसरी के रूप में कैरी कर रखा था।

58
2015 के मेट गाला में रिहाना

पॉप सिंगर रिहाना ने ह्यूज कैनरी येलो कलर की आउटफिट कैरी की थी। उस दौरान उनका स्टाइल काफी वायरल हुआ था और सोशल मीडिया पर कई मीम्स भी बने थे। बता दें कि उन्होंने अपनी ड्रेस को डिजाइनर गुओ पेई से डिजाइन करवाया था।

68
कार्डी बी 2019 के मेट गाला में नजर आईं

रैपर कार्डी बी 2019 के मेट गाला के रेड कारपेट पर बड़ी सी फेदर गाउन कैरी किए नजर आईं। हाई नेक गाउन ने रैपर को ऊपर से लेकर नीचे तक ढक रखा था। इसमें 6 फुच लंबी ट्रेल भी थी।

78
2021 के मेट गाला में किम पेट्रास

किम पेट्रास ने 2021 के मेट गाला के लिए 3डी हॉर्स हेड बस्टियर और एक ड्रामेटिक प्रिंट वाली ड्रेस चूज की थी। उन्होंने अपने लुक को लॉन्ग ब्रैड के साथ पेयर किया था।

88
लेडी गागा 2019 के मेट गाला में

2019 के मेट गाला में लेडी गागा ने डार्क पिंक ब्रैंडन मैक्सवेल गाउन को लंबी ट्रेल के साथ कैरी किया था। कहा जाता है कि उन्हें अपनी ड्रेस की वजह से चलना मुश्किल हुए था और आयोजकों द्वारा उनकी गाउन को संभाला गया था।

ये भी पढ़ें...

10 PHOTOS: बेहाल दिखी जाह्नवी कपूर तो करीना ने इस मामले में मारी बाजी

करीना कपूर की इस ननद को नहीं जानते आप, लाइमलाइट से दूर करती है ये काम

कौन है यह लेडी जिसने साड़ी संग मेटल चोली पहन Met Gala में मचाया था गदर

Read more Photos on

Recommended Stories