एंटरटेनमेंट डेस्क । पूजा हेगड़े किसी का भाई किसी की जान में सलमान खान की लीड एक्ट्रेस के तौर पर दिखाई देंगी । ये फिल्म ईंद के मौके पर 21 अप्रैल को रिलीज़ हो रही है । इसके पहले पूजा हेगड़े ने अपने स्ट्रगल के बारे में खुलासा किया है ।
एक्ट्रेस का कहना है कि फिल्मों में सक्सेस रातों रात हासिल नहीं हुई है । तमिल, तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में नाम कमाने के लिए उन्होंने कई साल स्ट्रगल किया है।
210
एक दशक से फिल्म इंडस्ट्री में है पूजा हेगड़े
पूजा हेगड़े तकरीबन एक दशक से अधिक समय से फिल्म इंडस्ट्री में हैं। साल 2012 में उनकी पहली तमिल फिल्म मुगामुडी रिलीज़ हुई थी, इसके बाद दुव्वदा जगन्नाधम, महर्षि, गड्डालकोंडा गणेश और अला वैकुंठपुरमुलू जैसी हिट फ़िल्में दी हैं ।
310
पूजा हेगड़े ने सीमित ऑप्शन से बनाया मुकाम
पूजा ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि वे हमेशा अपने प्रोजेक्ट के लिए एक्साइटेड रहती हैं। एक गैर फिल्मी फैमिली से आने की वजह से वो चूजी नहीं हो सकती है। एक्ट्रेस को जो फिल्में ऑफर हुई हैं, उसी से करियर बनाया है।
410
कई हिंदी फिल्मों में कर चुकी हैं काम
किसी का भाई किसी का जान मूवी से पहले पूजा हेगड़े ने मोहनजोदाड़ो, मल्टी-स्टारर कॉमेडी हाउसफुल 4 और सर्कस में काम किया था।
510
साउथ लैंग्वेज में काम करना नहीं था आसान
मुंबई में जन्मी और पली-बढ़ी पूजा हेगड़े के लिए साउथ इंडस्ट्री में करियर बनाना आसान नहीं था। सबसे बड़ी समस्या भाषा को लेकर थी। ।
610
डायलॉग डिलीवरी में होती थी मुश्किल
एक्ट्रेस ने बताया की तमिल-तेलगू फिल्मों में डायलॉग याद करना और उसे इमोशन के साथ डिलेवर करना आसान नहीं था।
710
स्ट्रगल ने बनाया मजबूत
पूजा ने बताया कि तमिल और तेलुगू फिल्मों में काम करते हुए कभी भी वे अपसेट नहीं हुई। साउथ फिल्म इंडस्ट्री में उनके शुरुआती साल बेहद स्ट्रगल भरे थे । हालांकि उस संघर्ष ने उन्हें मजबूत बनाया ।
810
हिट फिल्म देने केबाद भी देखा बुरा वक्त
एक्ट्रेस ने बताया कि अच्छी फिल्म मिलने में वक्त लगता है। ऐसा भी नहीं है कि एक हिट के बाद सब कुछ आपके मन मुताबिक हो जाए। एक साल ऐसा था जब मेरे पास कोई काम नहीं आया था। हालांकि इसके बाद फिर वक्त ने करवट ली।
910
अब आता है काम करने में मजा
पूजा ने कहा कि "मुझे रातों रात सफलता नहीं मिली। मेरी दस साल की जर्नी एक रोलर कोस्टर की सवारी रही है। एक बार जब आप उस रोलर कोस्टर पर सवार होकर निकलते हैं, तो आपके बाल उड़ने लगते हैं, लेकिन जब आनंद आता है तो आप कहते है, 'चलो इसे फिर से करते हैं।'
1010
KKBKKJ में बनी सलमान खान की हीरोइन
बता दें कि वे सलमान खान के साथ किसी का भाई किसी की जान में लीड एक्ट्रेस के तौर पर काम कर रही हैं। इसको लेकर पूजा बहुत एक्साइटेड हैं।