Published : Apr 18, 2023, 12:38 PM ISTUpdated : Apr 18, 2023, 04:37 PM IST
Mahie Gill Secret Wedding: बॉलीवुड एक्ट्रेस माही गिल ने गुपचुप शादी कर ली है। उन्होंने खुद कन्फर्म किया है कि वह अपने को-स्टार रवि केसर के साथ शादी के बंधन में बंध गई है। बता दें कि 47 साल की माही की एक बेटी भी है।
सालों तक सीक्रेट रिलेशनशिप में रहने के बाद माही गिल ने मंगलवार को इस बात की पुष्टि की कि उन्होंने अपने एक्टर-बिजनेसमैन ब्वॉयफ्रेंड रवि केसर से शादी कर ली है।
26
रवि केसर के साथ किया माही गिल ने काम
2019 में आई वेब सीरीज फिक्सर में रवि केसर और माही गिल ने साथ किया था। एक रिपोर्ट में दावा किया है कि वे गुपचुप तरीके से शादी के बंधन में बंध गए हैं। माही गोवा में अपने पति और बेटी वेरोनिका के साथ रहती हैं।
36
माही गिल-रवि केसर सालों से थे रिलेशनशिप में
रिपोर्ट्स की मानें तो माही और रवि कथित तौर पर एक दशक से अधिक समय से रिलेशनशिप में हैं। माही ने अपने रिश्ते के स्टेटस का खुलासा तब किया जब उन्होंने कहा कि उनकी शादी रवि से हुई है।
46
माही गिल सीक्रेट रखती हैं पर्सनल लाइफ
माही गिल अपनी पर्सनल लाइफ को मीडिया से दूर रखने के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने पर्सनल कारणों का हवाला देते हुए अपनी बेटी की फोटोज को पोस्ट करने के लिए सालों इंतजार किया। उन्होंने एक बार कहा था कि उनकी पर्सनल लाइफ में कई ऐसी चीजें हुईं जो कभी सार्वजनिक नहीं होगी।
56
शादी की जरूरत नहीं- माही गिल
बता दें कि माही गिल ने एक इंटरव्यू में शादी पर अपनी राय देते हुए कहा था कि उन्हें समझ नहीं आया कि शादी करने की आवश्यकता क्यों है। उन्होंने कहा था- बिना शादी के भी फैमिली और बच्चे हो सकते हैं।
66
पहले भी शादी कर चुकी हैं माही गिल
रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले ही माही गिल ने शादी कर ली थी। कहा जाता है कि उन्होंने पंजाब के एक बिजनेसमैन के बेटे से मैरिज की थी। हालांकि, यह शादी ज्यादा दिन नहीं चल पाई और दोनों अलग हो गए।