सलमान खान ने बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में दिखाया स्वैग, उर्मिता मातोंडकर, मधुर भंडारकर सहित ये सेलेब्रिटी भी हुए शामिल

एंटरटेनमेंट डेस्क । बॉलीवुड में बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में हर साल टॉप बॉलीवुड स्टार शिरकत करते हैं। कोरोना काल में ये इफ्तार पार्टी नहीं हो पाई थी। वहीं 2022 के बाद  से एक बार फिर बाबा के घर सितारों का मजमा लगने लगा है। 

Rupesh Sahu | Published : Apr 16, 2023 4:14 PM IST / Updated: Apr 16 2023, 10:11 PM IST
18

कोरोना काल के बाद ये दूसरा साल है जब बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में बी-टाउन के बड़े स्टार ने शिरकत की है।

28

सलमान खान बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में ब्लैक पठानी में पूरे स्वैग के साथ शिरकत की।

38

सलमान खान के पिता सलीम खान भी इस पार्टी में पहुंचे, फेमस राइटर इस दौरान एक बार लड़खड़ाए, जिन्हें बाबा सिद्दीकी ने संभाला। वहीं इस दौरान एक शख्स ने सलीम खान का मास्क निकालने की भी कोशिश की, जिसे बाबा ने वहां से जाने के लिए कहा।   

48

इस पार्टी में टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने ट्रेडीशनल लुक में एंट्री की थी।

58

फिल्म मेकर मधुर भंडारकर ने पत्नी सहित इस इफ्तार पार्टी में मौजूदगी दर्ज कराई।

68

एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर ने कांग्रेस नेता बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में व्हाइट कुर्ता, शरारा में अपना ट्रेडीशनल लुक शो ऑफ किया।

78

एक्ट्रेस जन्नत जुबैर ने भी इफ्तार पार्टी में  स्टनिंग अंदाज में  पोज दिए।

88

टीवी की नागिन एक्ट्रेस अदा खान ने भी बाबा सिद्दीकी की पार्टी में पहुंची।

ये भी पढ़ें- 

मिथुन चक्रवर्ती ने देखी इतनी गरीबी कि नहीं चाहते बायोपिक बने, शबाना आज़मी की मां ने निकाला था डिप्रेशन से

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos