Published : Apr 16, 2023, 09:44 PM ISTUpdated : Apr 16, 2023, 10:11 PM IST
एंटरटेनमेंट डेस्क । बॉलीवुड में बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में हर साल टॉप बॉलीवुड स्टार शिरकत करते हैं। कोरोना काल में ये इफ्तार पार्टी नहीं हो पाई थी। वहीं 2022 के बाद से एक बार फिर बाबा के घर सितारों का मजमा लगने लगा है।
कोरोना काल के बाद ये दूसरा साल है जब बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में बी-टाउन के बड़े स्टार ने शिरकत की है।
28
सलमान खान बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में ब्लैक पठानी में पूरे स्वैग के साथ शिरकत की।
38
सलमान खान के पिता सलीम खान भी इस पार्टी में पहुंचे, फेमस राइटर इस दौरान एक बार लड़खड़ाए, जिन्हें बाबा सिद्दीकी ने संभाला। वहीं इस दौरान एक शख्स ने सलीम खान का मास्क निकालने की भी कोशिश की, जिसे बाबा ने वहां से जाने के लिए कहा।
48
इस पार्टी में टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने ट्रेडीशनल लुक में एंट्री की थी।
58
फिल्म मेकर मधुर भंडारकर ने पत्नी सहित इस इफ्तार पार्टी में मौजूदगी दर्ज कराई।
68
एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर ने कांग्रेस नेता बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में व्हाइट कुर्ता, शरारा में अपना ट्रेडीशनल लुक शो ऑफ किया।
78
एक्ट्रेस जन्नत जुबैर ने भी इफ्तार पार्टी में स्टनिंग अंदाज में पोज दिए।
88
टीवी की नागिन एक्ट्रेस अदा खान ने भी बाबा सिद्दीकी की पार्टी में पहुंची।