फेमस सिंगर 'गद्दार' गुम्मदी विट्ठल राव का निधन, राहुल गांधी ने जताया शोक

Published : Aug 06, 2023, 08:07 PM ISTUpdated : Aug 06, 2023, 08:13 PM IST
Gaddar Gummadi Vithal Rao

सार

गद्दार ने 1980 के दशक में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी  पीपुल्स वॉर के लिए काम किया। हालांकि, जब आंध्र प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री मैरी चेन्ना रेड्डी ने पीपुल्स वॉर ग्रुप पर से बैन हटा दिया तो वह एक बार फिर पूरी एनर्जी के साथ एक्टिव हो गए

एंटरटेनमेंट डेस्क, Famous folk singer Gaddar Gummadi Vithal Rao passes away । कवि और सोशलिस्ट गुम्मदी विट्ठल राव उर्फ ​​गद्दार ( Gummadi Vittal Rao aka Gaddar) का रविवार, 6 अगस्त को निधन हो गया। वह 77 वर्ष के थे। गुम्मदी अपने उपनाम गद्दार से ज्यादा पॉप्युलर थे। वह काफी हार्ट पेशेंट थे, काफी लंबे वक्त से इलाज के लिए अपोलो अस्पताल में एडमिट थे। उनके निधन पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शोक जताया है।

 

 

कई आंदोलनों का हिस्सा बने विट्ठल राव

दो तेलुगु स्टेट में गद्दार की ज़बरदस्त फैन फॉलोइंग थी । गुम्मदी विट्ठल राव का जन्म 1949 में मेडक जिले के तूप्रान में  हुआ था, वह अपने नई सोच और वीर रस के गीतों के लिए जाने जाते हैं । उन्होंने जन सरकारों से जुड़े मुद्दों को पुरज़ोर तरीके से उठाया। तेलगु समाज की बेहतरी के लिए उन्होंने कई आंदोलनों में भी हिस्सा लिया था ।

गद्दार की हुई हत्या की कोशिश

गद्दार ने 1980 के दशक में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) पीपुल्स वॉर के लिए काम किया । इशके अलावा  जब आंध्र प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री मैरी चेन्ना रेड्डी ने पीपुल्स वॉर ग्रुप पर से प्रतिबंध हटा दिया तो वह पूरी एनर्जी के साथ इस संगठन में  एक्टिव हो गए । साल 1997 में उनकी हत्या की भी कोशिश की गईं, लेकिन सौभाग्य से वे बच गए ।

राहुल गांधी और गुम्मदी विट्ठल राव मिले गले

गुम्मदी विट्ठल राव को हाल ही में खम्मम में तेलंगाना कांग्रेस सम्मेलन में स्पॉट किया गया था, इसमें राहुल गांधी भी शामिल थे। उन्हें राहुल गांधी ने भी गले लगाया था । उन्होंने कुछ महीने पहले एक नई पार्टी की नींव रखने का ऐलान किया था । हालांकि ये पार्टी शुरू हो पाती इससे पहले ही उनका निधन हो गया ।

तेलंगाना कांग्रेस ने किया ट्वीट

गद्दार के देहांत पर तेलंगाना कांग्रेस के ऑफीशियल ट्विटर हैंडल पर लिखा गया, "हम श्री गुम्माडी विट्ठल राव उर्फ ​​गद्दार के असामयिक निधन पर गहरा शोक जताते हैं। एक महान कवि, एक क्रांतिकारी गीतकार, उनकी आवाज़ तेलंगाना की आत्मा को स्पर्श करती थी। उनकी फैमिली के प्रति हमारी गहरी संवेदना।" भगवान उन्हें शक्ति दे।”

ये भी पढ़ें-

इस एक्ट्रेस ने नहीं लिया स्टार किड होने का फायदा, वेब सीरीज 'Guilty Minds' और 'The Broken News'' में हुई जमकर तारीफ

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Golden Globe Awards में एक-दूसरे में खोए प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस, देखें Lovey-Dovey Moments
Jana Nayagan Postponed : क्यों अटकी थलापति विजय की आखिरी फिल्म, अब कब होगी रिलीज?