सार
श्रिया पिलगांवकर ने 'गिल्टी माइंड्स' और 'द ब्रोकन न्यूज' जैसी ओटीटी सीरीज में काम किया है। श्रिया ने हाल ही में ओटीटी फिल्म 'इश्क-ए-नादान' में भी अपनी एक्टिंग से प्रभावित किया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क । सीनियर एक्टर सचिन और सुप्रिया पिलगांवकर की बेटी श्रिया पिलगांवकर ने फिल्म इंडस्ट्री में खुद की दम पर मुकाम हासिल किया है। एक्ट्रेस ने फिल्मों और ओटीटी में अपने काम से क्रिटिक्स की भी तारीफें हासिल की हैं। श्रिया ने ने अपने मम्मी - पापा को अपने खर्च से मालदीव की यात्रा पर ले गईं थीं, ये उनका एक सपना था जो उन्होंने पूरा किया ।
श्रिया पिलगांवकर की दमदार एक्टिंग
श्रिया पिलगांवकर ने 'गिल्टी माइंड्स' और 'द ब्रोकन न्यूज' जैसी ओटीटी सीरीज में काम किया है। श्रिया ने हाल ही में ओटीटी फिल्म 'इश्क-ए-नादान' में भी अपनी एक्टिंग से प्रभावित किया है। उन्होंने इसमें अपनी शानदार प्रेजेंस दर्ज कराई है । श्रिया ने सिंगल मदर के किरदार को जिस तरह से निभाया उसके बाद उनकी डिमांड बढ़ गई। वो इंटरनेट पर भी काफी सर्च की गईं । हाल ही में ईटाइम्स के साथ उन्होंने एक स्टार किड होने के बावजूद अपनी मंजिलें खुद हासिल करने के बारे में चर्चा की है।
सिंगल मदर के किरदार ने किया प्रभावित
श्रिया पिलगांवकर ने इश्क-ए-नादां में सिंगल मदर के किरदार के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि उन्होंने इस रोल को चैंलेज के तौर पर लिया, एक आर्टीफिशियल प्रेगनेंसी को होल्ड करना थोड़ा मुश्किल तो होता है, लेकिन इसे फील करना भी एक अलग ही अहसास होता है। मेरे लिए एक दिलचस्प बात थी कि एक प्रेगनेंट महिला किस हालातों से गुजरती है। वहीं इसमें गर्भवती सिया का किरदार निभाना बेहद इंटरस्टिंग था। वो सिंगर मदर बनकर खुद को साबित करने में जुटी थी।
स्टार किड होने का नहीं उठाया फायदा
श्रिया पिलगांवकर ने खुद को स्टार किड से अलग किया है। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि मैंने कभी किसी रोल को हासिल करने के लिए स्टार किड कार्ड का इस्तेमाल किया है। ऑनेस्टी से कहूं तो जब आपके घर में एक्टिंग का माहौल होता है, यदि आपके माता- पिता के पास एक्टिंग का इतना एक्पीरिएंस है, तो वहीं आपके लिए सबसे अहम होता है। तो मैं ये बात जरुर मानूंगी कि इस प्रोफेशन की समझ विकसित करने के लिए उन्होंने जिस तरह से मुझे मोटीवेट किया,मुझे गाइड किया, वो सबसे ज्यादा अहम है। लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में मेरी एंट्री, जिस तरह से मेरा करियर रहा है, वह मेरे स्टारकिड होने पर बेस्ड नहीं है। मैंने कभी इसका इस्तेमाल किया ही नहीं। श्रिया ने कहा कि उन्होंने अपना खुद रास्ता बनाया है।
ये भी पढ़ें-