
एंटरटेनमेंट डेस्क । ईशा अंबानी ( Isha Ambani ) ने 18 नवंबर को मुंबई में अपने जुड़वां बच्चों आदित्य और कृष्णा ( Aadiya and Krishna) का पहला जन्मदिन मनाया। मुकेश अंबानी, नीता अंबानी को विश करने के लिए कई बॉलीवुड सेलेब्रिटी इसमें शामिल हुईं।
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरपर्सन मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी ने 18 नवंबर को मुंबई के जियो वर्ल्ड गार्डन में अपने पोते आदिया और कृष्णा का फर्स्ट बर्थडे सेलीब्रेट किया ।
ईशा अंबानी और उनके पति आनंद पीरामल के घर 19 नवंबर, 2022 को आदित्य और कृष्णा का जन्म हुआ था। दोनों बच्चों का पहला जन्मदिन बेहद धूमधाम से मुंबई में मनाया गया । इसमें तमाम सेलेब्रिटी शामिल हुए। मुकेश अंबानी और उनकी बेटी ईशा अंबानी ने पर्सनली इस इवेंट को होस्ट किया ।
अंबानी की पार्टी में बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान भी पहुंचे । उन्हें अपनी रोल्स रॉयस से उतरते हुए स्पॉट किया गया ।
जियो वर्ल्ड गार्डन में दुनिया भर से लाए गए जानवर
मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी के बच्चों के बर्थडे पर एक जू की प्रदर्शनी लगाई गई थी । जियो वर्ल्ड गार्डन में एक मिनी ज़ू भी बनाया गया था। जिसमें दुनियाभर से जानवर को यहां लाया गया था। ये प्रदर्शनी 'देश-मेले' की थीम पर बेस्ड थी।
हार्दिक पांड्यी और फैमिली
वर्ल्ड कर से बाहर हुए हार्दिक पांड्या अपनी पूरी फैमिली के साथ अंबानी की पार्टी में शामिल हुए । उन्होंने पैपराजी को पोज भी दिए।