रैंप वॉक में श्वेता नंदा बच्चन करने लगी एक्टिंग, Amitabh Bachchan की बेटी का बना मजा़क

फैशन डिजाइनर अबू जानी और संदीप खोसला के शो से श्वेता नंदा का एक थ्रोबैक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। अमिताभ बच्चन की बेटी का ओव्हर एक्साइटमेंट नज़र आ रहा है। वहीं यूजर्स ने इस पर नव्या नवेली की मां को जमकर ट्रोल किया है।

 

एंटरटेनमेंट डेस्क । अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता नंदा ग्लैमर की दुनिया से दूर ही रहीं हैं। वो खुद फिल्म इंडस्ट्री में नहीं आना चाहती थी, या फैमिली से परमिशन नहीं थी । इसके लिए सिर्फ कयास ही लगाया जा सकता है। rहालांकि एक थ्रो बैक वीडियो सामने आय़ा है, जिसमें एक रैंप वॉक के दौरान श्वेता नंदा बच्चन बेहद एक्साइटेड हो गईं। उन्होंने कुछ अजीब तरह से खुद को पेश किया । हालांकि उनका ये अंदाज़ इंटरनेट यूजर्स को कतई पसंद नहीं आया है।

श्वेता नंंदा थी इंटरनेशनल ब्रांड की शो स्टॉपर

Latest Videos

2016 में, श्वेता नंदा ने डिजाइनर अबू जानी और संदीप खोसला के फैशन शो के लिए रैंप वॉक किया। श्वेता जानी और खोसला की अंतर्राष्ट्रीय फैशन लाइन, वोल्वो S90 ( international fashion line, Volvo S90) की शोस्टॉपर थीं। शो के लिए श्वेता ने फेदर केप के साथ एम्बेलिश्ड ड्रेस पहनकर रैंप वॉक किया। श्वेता ने रैंप वॉक को एक ट्विस्ट दिया,  उन्होंने रैंप वॉक के दौरान  कुछ अजीब सा एक्ट किया, जो नेटीजन्स को कतई पसंद नहीं आया । 

 

 

श्वेता नंदा के रैंप वॉक पर नेटीजन्स ने किया ट्रोल

2016 का वीडियो इंटरनेट पर फिर से सामने आया है श्वेता के रैंप वॉक ने नेटीजन्स को परेशान कर दिया है। BollyBlindsNGossip पर शेयर किए गए इस वीडियो को लेकर कई रेडिटर्स ने श्वेता को ट्रोल किया है। उनके रैंप वॉक दौरान किए गए एक्ट का मज़ाक उड़ाया है। एक नेटिज़न ने लिखा, "तुम जाओ लड़की, बस वापस मत आना!" एक अन्य इंटरनेट यूजर ने लिखा, "अपने 10 साल के बच्चे को छोटा मत समझो, मुझे यकीन है कि आप इससे भी आगे थे... चाहे कुछ भी हो।" एक इंटरनेट यूजर ने लिखा, "वह सोचती है कि वह ऐश से बेहतर दिखती है। देखिए, मैं भी यह कर सकती हूं!" क दूसरे यूजर ने लिखा- क्यों याद दिला दिया ।

नव्या नवेली ने पैरिस में किया रैंप वॉक

इस साल श्वेता नंदा की बेटी नव्या नवेली नंदा ने पेरिस फैशन वीक में डेब्यू किया।  श्वेता बच्चन ने  इस इवेंट से  बेटी की एक झलक भी शेयर की थी ।  नव्या के लिए उन्होंने  एक प्यारा सा नोट भी लिखा। श्वेता ने इंस्टाग्राम पर नव्या का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह रेड ड्रेस  में रैंप पर वॉक कर रही हैं। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "लिटिल मिस लोरियल।" क्लिप में नव्या को रेड ऑफ-शोल्डर ड्रेस में रैंप वॉक करते देखा जा सकता है। 

ये भी पढ़ें-

World Cup 2023 : भारत- ऑस्ट्रेलिया के फाइनल मैच में लगेगा म्यूजिक का तड़का, ये आर्टिस्ट करेंगे परफॉर्म

Share this article
click me!

Latest Videos

2002 और 5 बम ब्लास्ट को लेकर मोदी ने बताया अपना दर्द
महाकुंभ 2025 जयपुर राजस्थान की तर्ज पर बनाया गया हवामहल
Sanjay Singh: देश की गाली-गलौज पार्टी के बारे में बहुत बड़ा खुलासा करने जा रहा हूं...
PUSHPA 2 की एक्टिंग से बेटे की हैसियत तक, देखें VIP घाट पर अघोरी की हरकतों का मजेदार वीडियो
पेशवाई