सार
World Cup 2023 में जमकर धूम मचेगी। भारत-ऑस्ट्रेलिया फाइनल मैच के बीच म्यूजिक परफॉरमेंस भी होगा । प्रीतम,अमित मिश्रा स्टेडियम में ब्रेक के दौरान परफॉर्म करेंगे। अमिताभ बच्चन, रजनीकांत जैसे बड़े स्टार टीम इंडिया को चीयर करने स्टेडियम में मौजूद रहेंगे।
एंटरटेनमेंट डेस्क । वर्ल्ड कप 2023 ( World Cup 2023) का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा। भारत के सबसे ज्यादा दर्शकों की क्षमता वाले नरेंद्र मोदी स्टेडियमस मैच की सभी टिकटें पहले ही बिक चुकी हैं। इस बीच फाइनल मैच में म्यूजिक का तड़का लगाने वाली टीम भी गुजरात के अहमदाबाद पहुंच गई है। वर्ल्ड कप फाइनल मैच के सभी इवेंट की लिस्ट BCCI ने अपने ऑफिशियल X ( Twitter) अकाउंट पर पोस्ट की है।
मैच से पहले एयरफोर्स दिखाएगी ताकत
मैच शुरू होने से पहले ही मैदान के ऊपर इंडियन एयरफोर्स अपने फाइटर जेट के साथ करतब दिखाएगी। ये शो सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम द्वारा आयोजित किया जाएगा। लड़ाकू विमान नरेंद्र मोदी स्टेडियम के ऊपर वर्टिकल एयर शो पेश करेंगे।
15 मिनट के इस शो में दर्शक भारतीय सेना के कारनामे देख सकेंगे।
सिंगर आदित्य गाधवी करेंगे परफॉर्म
फाइनल मैच की फर्स्ट इनिंग के ड्रिंक्स ब्रेक में सिंगर आदित्य गाधवी अपनी परफॉर्मेस देंगे। उनका एक सॉन्ग खलासी पहले ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा चुका है। इसपर जमकर रील भी बनाई जा रही हैं।
प्रीतम के साथ पूरी टीम देगी म्यूजिक परफॉर्मेंस
फाइनल मैच में एक पारी के बाद बॉलीवुड के फेमस म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम चक्रवर्ती अपनी प्रस्तुति देंगे। वे एक म्यूजिकल परफॉरमेंस को लीड करेंगे। तकरीबन आधे घंटे के इस प्रोग्राम में अमित मिश्रा, जोनिता गांधी, नकाश अजीज, अकासा सिंह और तुषार जोशी अपनी परफॉर्मेंस देंगे।
लेजर-लाइट शो
दूसरी पारी में ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान लेजर और लाइट शो का आयोजन किया जाएगा । हालांकि हर मैच में ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान लेजर शो दिखाया जा रहा है। फाइनल में भी ये शो दिखाया जाएगा।
फाइनल मैच देखने पहुंचेगे बॉलीवुड-साउथ के टॉप सेलेब्रिटी
रविवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में लाइव मैच देखने के लिए मिलेनियम स्टार अमिताभ बच्चन, साउथ के सुपर स्टार रजनीकांत, कमल हसन, मोहनलाल, वेंकटेश, नागार्जुन और राम चरण फाइनल मैच मौजूद रहेंगे।
ये भी पढ़ें-
सड़कों पर फल बेच रहा है बॉलीवुड एक्टर ! Dream Girl सहित कई सुपरहिट फिल्मों में किया काम