इस फेमस कॉमेडियन पर चार महिलाओं ने लगाया रेप का आरोप, नाबालिग के साथ की ज्यादती

कॉमेडियन और एक्टर रसेल ब्रांड ( Russell Brand ) पर चार महिलाओं ने यौन उत्पीड़न और रेप का आरोप लगाया है। हालांकि रसेल ने  आरोपों से इंकार करते हुए संबंध बनाते समय सभी की सहमति होने की बात कही है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Comedian Russell Brand accused of rape । फॉरगेटिंग सारा मार्शल, गेट हिम टू द ग्रीक ( Forgetting Sarah Marshall, Get Him To The Greek ) के एक्टर रसेल ब्रांड अपनी कॉमिक टाइमिंग से कई फिल्मों में दर्शकों को गुगुदा चुके हैं। उनके सितारे हमेशा बुलंदियों पर रहे, लेकिन अब एक्टर पर गंभीर आरोप लगे हैं। बीते सात साल के ड्यूरेशन में  चार महिलाओं ने उनपर रेप, यौन उत्पीड़न और इमोशनली शोषण का आरोप लगाया गया है।

रसेल ब्रांड  के खिलाफ गंभीर आरोप

Latest Videos

बीबीसी रेडियो 2 और चैनल 4 के एंकर- प्रेजेंटर रसेल ब्रांड ने साल 2006 और 2013 के दौरान हॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है। रसेल पर 4 महिलाओं ने उनका यौन शोषण करने का आरोप लगाया है। वहीं रसेल के खिलाफ अपमानजनक और मारपीट करने के आरोप भी लगाए हैं ।

जब कोई लड़की नहीं कहती है तो इसका मतलब नहीं होता है।"

द संडे टाइम्स, द टाइम्स और चैनल 4 की रिपोर्ट के मुताबिक, एक महिला ने आरोप लगाया कि रसेल ब्रांड ने अपने लॉस एंजिल्स घर की दीवार के सामने उसके साथ रेप किया । टेक्स्ट मैसेज से इस बात की तस्दीक होती है कि वह आरोपी ब्रांड से डर गई थी और ये भी महसूस करती थी कि रसेन ने उसका फायदा उठाया है। इस महिला ने रसेल से मैसेज में ये भी कहा कि "जब कोई लड़की नहीं कहती है तो इसका मतलब नहीं होता है।" इस पर ब्रांड ने जवाब देते हुए कहा कि “very sorry” ।

बेहद क्रूरता से पेश आता था रसेल

एक दूसरी महिला ने आरोप लगाया कि जब वह 16 साल की थी तो ब्रांड ने उसके साथ मारपीट की थी । उस समय वह उससे आधी उम्र की थी । महिला ने आरोप लगाया कि रसेल ने बेहद निर्ममता के साथ ओरल सेक्स किया था । इससे उसका दम घुटने लगा था । रसेल को कंट्रोल करने के लिए महिला ने पेट में पंच मारा था ।

तीसरी महिला ने दावा किया कि जब वह लॉस एंजिल्स में उसके साथ काम करती थी तो ब्रांड ने उसका यौन उत्पीड़न किया था । वहीं एक और महिला ने दावा किया कि ब्रांड उसका शोषण करता था । ये बेहद इंसल्टिंग था।

रसेल ब्रांड ने किया आरोपों से इंकार

रसेल ब्रांड ने इन आरोपों से इनकार किया है । उसने कहा है कि उनके सभी रिश्ते सहमति से बने थे। उन्होंने आरोपों को नकारते हुए यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया और कहा, "आश्चर्यजनक ये कुछ बहुत ही गंभीर आरोप हैं जिन्हें मैं पूरी तरह से खंडन करता हूं।"

रसेल ब्रांड का करियर

रसेल ब्रांड, इस समय 48 वर्ष के हैं, उन्होंने 2000 के दशक की शुरुआत में एक स्टैंड अप कॉमेडियन के रूप में अपना करियर शुरू किया था, उन्हें E4 पर बिग ब्रदर के बिग माउथ के होस्ट के रूप में ब्रेक मिला। बाद में उन्होंने फॉरगेटिंग सारा मार्शल, गेट हिम टू द ग्रीक और आर्थर जैसी हॉलीवुड फिल्मों में काम किया। वह अब एक वेलनेस गुरु हैं।

ये भी पढ़ें-

राघव चड्ढा के साथ शादी से पहले परिणीति चोपड़ा ने आखिर किससे कहा- बस कीजिए

Share this article
click me!

Latest Videos

ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News