शाहरुख खान की Jawan की ताबड़तोड़ कमाई जारी, अब दिल्ली पुलिस ने उठाया ये कदम

Published : Sep 11, 2023, 11:39 PM ISTUpdated : Sep 11, 2023, 11:54 PM IST
jawan

सार

रविवार को, दिल्ली पुलिस ने अपने ट्विटर पर सड़क सुरक्षा को लेकर अवेयर करने के लिए जवान के क्लिपों को मिलाकर एक वीडियो शेयर किया और लिखा, “बच्चा, बड़ा या जवान, हेलमेट बचा सकता है जान ! 

एंटरटेनमेंट डेस्क । शाहरुख खान ( Shah Rukh Khan ) स्टारर जवान ने बॉक्स ऑफिस पर कोहराम मचाकर रखा है। इस एक्शन थ्रिलर ने केवल 4 दिनों में दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है। ये फिल्म अभी भी बेहतरीन परफॉरमेंस कर रही है। अब दिल्ली पुलिस ने यूथ को सड़क सुरक्षा नियमों ( road safety rules ) के प्रति अवेयर किया है।

रविवार को, दिल्ली पुलिस ने अपने ट्विटर पर सड़क सुरक्षा को लेकर अवेयर करने के लिए जवान के क्लिपों को मिलाकर एक वीडियो शेयर किया और लिखा, “बच्चा, बड़ा या जवान, हेलमेट बचा सकता है जान !

 

 

पुलिस ने किया हेलमेट का विज्ञापन

वीडियो में, विक्रम राठौड़ ( शाहरुख खान ) को बिना हेलमेट के बाइक चलाते हुए देखा जा सकता है । वहीं इसके बाद एक्टर के बैंडेड लुक में दिखाया गया है । वीडियो इस टेक्स्ट के साथ खत्म होता है, “चाहिए तो हेलमेट।” हमेशा हेलमेट पहनें।” वीडियो ने नेटिज़न्स को सरप्राइज कर दिया है। लोगों ने इस पहल के लिए दिल्ली पुलिस की जमकर तारीफ की है। एक शख्स ने कॉमेंट में लिखा था, "दिल्ली पुलिस पूरे मूड में है।" दूसरे यूजर ने लिखा, "इफेक्टिव।" एक दूसरे यूजर ने अपना कॉमेन्ट दिया , “हेलमेट हमारी सेफ्टी है ।

जवान ने कमाए 500 करोड़

एटली द्वारा निर्देशित, जवान में शाहरुख खान, नयनतारा और विजय सेतुपति के साथ सान्या मल्होत्रा, लहर खान, प्रियामणि और आलिया कुरेशी जैसे कलाकारों ने लीड रोल निभाया हैं। यह फिल्म 300 करोड़ रुपये के बजट पर बनी शाहरुख खान की सबसे महंगी फिल्म में शुमार है। हालांकि फिल्म ने महज़ पाच दिनों में वर्ल्ड वाइड 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है।

फैंस में ज़बरदस्त एक्साइटमेंट

शाहरुख खान की हालिया रिलीज को लेकर फैंस क्रेजी हो रहे है। एसआरके के फैन ढोल नगाड़ों के साथ फिल्म देखने के लिए थिएटर में पहुंच रहे हैं। गौरी खान द्वारा प्रोड्यूस, गौरव वर्मा द्वारा सह-निर्मित, एक्शन थ्रिलर ने दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर 543 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है । ये मूवी 2023 की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।

PREV

Recommended Stories

बंगाली सिनेमा के दिग्गज एक्टर कल्याण चटर्जी का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर, 9 हफ्ते से सरपट दौड़ रही, कर डाली बजट से 222 गुना कमाई