G20 summit : दुनिया हुई पीएम मोदी की मुरीद, अनुपम खेर ने बताया G20 का 'लोकतंत्रीकरण'

Published : Sep 09, 2023, 11:49 PM ISTUpdated : Sep 10, 2023, 01:15 AM IST
anupam kher announces new chat show here is detail KPJ

सार

इंस्टाग्राम पर अनुपम ने देश को अब वर्ल्ड लीडर बनने के लिए बधाई देते हुए एक बड़ा मैसेज संदेश पोस्ट किया है। इसमें पीएम मोदी की तस्वीर लगी है, जो डिफरेंट कंट्री देशों के झंडे के साथ जी20 के लिए रेड कार्पेट पर चल रहे हैं। 

एंटरेनमेंट डेस्क । दिग्गज एक्टर अनुपम खेर बेहतरीन एक्टर होने के साथ भारत को लेकर अपनी बेबाक राय भी रखते हैं। सीनियर एक्टर ने G20 शिखर सम्मेलन का नेतृत्व करने के लिए प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी और पूरे भारत को बधाई दी है। अनुपम ने आगे कहा कि भारत के तहत, G20 का लोकतंत्रीकरण ( democritised ) हो गया है क्योंकि यह अब हर किसी का G20 है।

इंस्टाग्राम पर अनुपम ने देश को अब वर्ल्ड लीडर बनने के लिए बधाई देते हुए एक बड़ा मैसेज संदेश पोस्ट किया है। इसमें पीएम मोदी की तस्वीर लगी है, जो डिफरेंट कंट्री देशों के झंडे के साथ जी20 के लिए रेड कार्पेट पर चल रहे हैं।

अनुपम खेर ने बताई G20 की  अहमियत

अनुपम खेर ने भारत के लिए G20 का मतलब समझाते हुए है, कहा, "हाइ टेक्नालॉजी, न्यूज ऐज, बिल्कुल विश्व स्तरीय लेकिन हमारे सभ्यतागत वैल्यू ( Civilisational values ), कल्चर और रिच हेरिटेज से लबालब । यह वह भारत है जिसे हम चाहते हैं कि दुनिया देखे, अपनाए और जुड़े।'' राष्ट्रीय राजधानी में बड़े पैमाने पर बदलाव किए गए हैं।"

 



अनुपम खेर ने  की पीएम मोदी की जमकर तारीफ

जी20 सुरक्षा प्रोटोकॉल के कारण दिल्ली में लॉकडाउन का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, "अगले दो दिनों में दिल्ली के लोगों को कुछ दिक्कतें हो सकती है। लेकिन पीएम ने इसके बारे में भी बात की है । उन्होंने दिल्लीवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि अतिथि देवो भवः" । यही हमारा कल्चर है। हम अपने मेहमानों को रिलीफ देने के लिए कुछ दिक्कतें सहन कर सकते हैं। आखिरकार यह कुछ समय के लिए है, लेकिन दुनिया भारत और भारतीयता के बारे में जो यादें और कॉन्सेप्ट अपने साथ ले जाएगी वह हमेशा के लिए रहेगी । जी20 को पहले की तरह लोकतांत्रिक बनाया गया है। लगभग 60 सिटी और 210 से अधिक पूरे भारत में बैठकें"। उन्होंने आगे कहा, "प्राइम मिनिस्टर ने पब्लिक पार्टीसिपेशन के संबंध में बात की है। यह सबका जी20 बन गया है भारत के हर कोने ने बीते एक साल से कार्यक्रम को होस्ट किया है।

ये भी पढ़ें-

Shemaroo एंटरटेनमेंट के CEO गिरफ्तार, 70 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप

PREV

Recommended Stories

बंगाली सिनेमा के दिग्गज एक्टर कल्याण चटर्जी का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर, 9 हफ्ते से सरपट दौड़ रही, कर डाली बजट से 222 गुना कमाई