SHOCKING: डूबने से हुई 54 साल के एक्टर Mathew Perry की मौत, घर में मिली डेड बॉडी

Published : Oct 29, 2023, 08:05 AM ISTUpdated : Oct 29, 2023, 08:28 AM IST
matthew perry passes away

सार

Matthew Perry Death: अमेरिकी-कैनेडियन एक्टर मैथ्यू पेरी का 54 साल की उम्र में निधन हो गया है। मैथ्यू पेरी अपने लॉस वेगास के घर में मृत पाए गए हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो मैथ्यू की मौत हॉट टब में डूबने से हुई है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. मनोरंजन जगत से एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो अमेरिकी-कैनेडियन एक्टर मैथ्यू पेरी (Matthew Perry) का निधन हो गया है। वे 54 साल के थे। टीएमजेड की रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि मैथ्यू की मौत डूबने से हुई है। उनकी बॉडी घर पर मिली। घर में मैथ्यू एक जकूजी में पाया पाए थे हालांकि, घटनास्थल पर कोई दवा नहीं मिली थी। माना जा रहा है कि पेरी डूब गए थे। घटना पर रिएक्ट करते हुए लॉस एंजिल्स पुलिस विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि एक कॉल के बाद अधिकारियों को पेरी के घर पर भेजा गया था। हालांकि, उस वक्त पुलिस ने मृतक की पहचान की पुष्टि नहीं की थी। बता दें कि पेरी टीवी सिटकॉम फ्रेंड्स-लाइक अस के लिए पहचाना जाता है।

मैथ्यू पेरी की मौत के नहीं मिले सबूत

टीएमजेड ने अपनी रिपोर्ट में यह भी कहा कि पेरी की मौत के संबंध में अभी तक कोई सबूत सामने नहीं आया है। सूत्रों ने खुलासा किया कि कार्डियक अरेस्ट का मामला भी हो सकता है। बता दें कि 1969 में विलियम्सटाउन में जन्में पेरी जब 1 साल के थे तब उनके पेरेंट्स का तलाक हो गया था। उन्होंने चार्ल्स इन चार्ज के जरिए बतौर चाइल्ड एक्टर अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने 1987 से 1988 तक बॉयज विल बी बॉयज में चेज रसेल के रूप में काम किया। वैसे तो मैथ्यू बेवर्ली हिल्स 90210 और ए नाइट इन द लाइफ ऑफ जिमी रियरडन में नजर आए थे लेकिन उन्हें असली पहचान टीवी सिटकॉम सीरीज फ्रेंड्स से मिली। फ्रेंड्स के 236 एपिसोड के साथ दस सीजन को स्ट्रीम किया गया था। मैथ्यू ने कई फिल्मों में भी काम किया है। उनकी खास फिल्में द होल नाइन यार्ड्स, 17 अगेन और द रॉन क्लार्क स्टोरी, फूल्स रश इन, ऑलमोस्ट हीरोज आदि है।

मैथ्यू पेरी ने खुद को नशे की लत से उबरा

द न्यूयॉर्क टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में मैथ्यू पेरी ने बताया था कि 14 साल उम्र से उन्हें नशे की लत लग गई थी, इसके बाद उन्हें कई बीमारियां हो गईं थी। मैथ्यू ने बताया था कि नशे की लत से उबरने के लिए उन्होंने करीब 74 करोड़ रुपए खर्च किए थे।

ये भी पढ़ें...

जानिए भारत के 10 सबसे लंबे चलने वाले TV रियलिटी शो के बारे में

क्या आपने देखी भारत के सबसे महंगे स्टार थलापति विजय की 8 BEST मूवीज

Tiger 3: टॉवल फाइट सीन को लेकर SHOCKING खुलासा, हर पल था 1 बात का डर

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Dhurandhar के रैपर Flipperachi आ रहे भारत, इस शहर में होगा पहला लाइव कंसर्ट
Payal Gaming का किसने किया था प्रायवेट वीडियो लीक, सायबर क्राइम ने सुलाझाई गुत्थी?