दाल-बाटी से पासरी फूड तक, स्मृति ईरानी की बेटी की शादी में इन पकवानों से होगी मेहमानों की खातिरदारी

एंटरटेनमेंट डेस्क. केंद्रीय मंत्री और पॉपुलर एक्ट्रेस रही स्मृति ईरानी की बेटी शनेल ईरानी शादी के बंधन में बंधने जा रही। शैनेल की शादी नागौर के खींवसर फोर्ट में होगी। खबर आ रही है कि मेहमानों को राजस्थानी पकवान के साथ पारसी डिशेज भी सर्व की जाएंगी।

Rakhee Jhawar | Published : Feb 9, 2023 10:38 AM IST

16

आपको बता दें कि जिस किले में स्मृति ईरानी की लाडली की शादी होने जा रही है कहा जाता है कि वह 500 साल पुराना है। इतना पुराना होने के बावजूद यह किला अंदर से बेहद खूबसूरत है। 
 

26

बात शनेल ईरानी शादी के मेन्यू की करें तो कहा जा रहा है कि वेडिंग फंक्शन में आने वाले मेहमानों को कई लजीज पकवानों को चखने का मौका मिलेगा। 
 

36

रिपोर्ट्स की मानें तो शादी में शामिल होने वाले गेस्ट राजस्थानी खाना दाल-बाटी-चूरमा का आनंद लेंगे वहीं, उन्हें पारसी फूड का लुत्फ उठाने की भी मौका मिलेगा।

46

खबरों की मानें को शनेल ईरानी शादी में वेज और नॉनवेज दोनों तरह की डिशेज मेहमानों को परोसी जाएगी। पारसी फूड में गेस्ट पातरानी मछी, ढानसक, साली बोटी सहित अन्य व्यंजनों का स्वाद चखेंगे।

56

खाने के साथ मेहमानों को कई तरह की मिठाईयां भी परोसी जाएंगी। इसमें नागौर की फेमस मिठाई खीर चमचम को खासतौर पर तैयार करवाया गया है। 

66
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos