फिल्म के अभिनेता गिप्पी ग्रेवाल ने इसकी सफलता पर रिएक्ट करते हुए एक बातचीत में कहा, "दुनियाभर से जो मैसेजेस और सराहना आ रही है, उनके लिए हम आभारी हैं। मैं दर्शकों का शुक्रगुजार हूं। दर्शकों की वजह से ही हम इतहास रचने में सक्षम हो सके और 100 करोड़ के आंकड़े को छू सके।"