15 CR में बनी फिल्म ने रचा कमाई का इतिहास, इतने करोड़ बटोरे कि यहां की सबसे कमाऊ फिल्म बन गई

एंटरटेनमेंट डेस्क. पंजाबी फिल्म 'कैरी ऑन जट्टा 3' ने इतिहास रचा है। यह पंजाबी सिनेमा की पहली फिल्म बन गई है, जिसने 100 करोड़ रुपए की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, फिल्म ने दुनियाभर में 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है।

Gagan Gurjar | Published : Jul 21, 2023 2:33 PM IST
16

ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने ट्विटर पर फिल्म की कमाई की जानकारी साझा करते हुए लिखा है, "कैरी ऑन जट्टा 3 ने इतिहास रचा। पंजाबी फिल्म 'कैरी ऑन जट्टा 3 वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर नई ब्लॉकबस्टर बनने को तैयार।"

26

आदर्श ने आगे लिखा है, "इसके अलावा कैरी ऑन जट्टा 3 गिप्पी ग्रेवाल की पिछली बेहतरीन फिल्म 'कैरी ऑन जट्टा 2' को भारी मार्जिन से क्रॉस करते हुए उनकी सबसे कमाऊ फिल्म बन गई है।"

36

फिल्म के अभिनेता गिप्पी ग्रेवाल ने इसकी सफलता पर रिएक्ट करते हुए एक बातचीत में कहा, "दुनियाभर से जो मैसेजेस और सराहना आ रही है, उनके लिए हम आभारी हैं। मैं दर्शकों का शुक्रगुजार हूं। दर्शकों की वजह से ही हम इतहास रचने में सक्षम हो सके और 100 करोड़ के आंकड़े को छू सके।"

46

कॉमेडी किंग कहे जाने वाले डायरेक्टर समीप कांग की इस फिल्म में गिप्पी ग्रेवाल और सोनम बाजवा की मुख्य भूमिका है। 29 जून को इस फिल्म भारत में 560 स्क्रीन और 30 अन्य देशों की 500 लोकेशंस पर रिलीज किया गया था। फिल्म को ना केवल क्रिटिक्स का जबर्दस्त रिस्पॉन्स मिला, बल्कि दर्शकों ने भी इसकी जमकर तारीफ़ की।

56

अगर 'कैरी ऑन जट्टा' की पूरी फ्रेंचाइजी की बात करें तो 2012 में आए इसके पहले पार्ट ने लगभग 18 करोड़ रुपए और 2012 में रिलीज हुए दूसरे पार्ट ने लगभग 60 करोड़ रुपए का कलेक्शन वर्ल्डवाइड किया था।

66

बात फिल्म के बजट की करें तो इसका निर्माण लगभग 15 करोड़ रुपए में हुआ है। फिल्म की अन्य स्टारकास्ट में बिंदू ढिल्लन, गुरप्रीत घुग्गी, जसविंदर भल्ला, बी.एन. शर्मा, कविता कौशिक, रुपिंदर रुपी, नसीर चिनज्योति और गिप्पी ग्रेवाल के बेटे शिंदा ग्रेवाल की भी महत्वपूर्ण भूमिका है।

और पढ़े…

इन 5 तेलुगु फिल्मों का सब कर रहे इंतज़ार, पहले नंबर पर 'पुष्पा 2' नहीं

50 की उम्र पार कर पापा बने ये 8 एक्टर, 2 अपने बड़े बेटे को खो चुके

90s में सबसे ज्यादा फीस लेते थे ये 9 स्टार, चौंका देगा नंबर 1 का नाम

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos