स्टंट करना गुरु रंधावा को पड़ा भारी, ऐसी हुई हालत कि पहुंच गए अस्पताल

Published : Feb 23, 2025, 04:18 PM IST
Guru Randhawa Injured

सार

गायक गुरु रंधावा 'Shaunki Sardar' फिल्म के सेट पर स्टंट करते हुए घायल हो गए और अस्पताल में भर्ती हैं। उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर यह जानकारी दी। उनके फैंस उनकी सलामती की दुआ कर रहे हैं।

पॉपुलर सिंगर गुरु रंधावा इन दिनों अपकमिंग पंजाबी फिल्म 'Shaunki Sardar' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसी फिल्म के लिए एक स्टंट परफॉर्म करते हुए वे इस कदर घायल हो गए हैं कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। खुद गुरु ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर कर इस बात की जानकारी दी है। उनकी मानें तो यह उनकी जिंदगी का पहला स्टंट है, जिसे परफॉर्म करना उन्हें भारी पड़ गया है।

स्टंट करते घायल हुए गुरु रंधावा

गुरु रंधावा ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उन्हें अस्पताल में बेड पर देखा जा सकता है। उनके सिर पर पट्टी बंधी हुई है और उन्होंने सर्वाइकल कॉलर पहनी हुई है। तस्वीर के कैप्शन में गुरु रंधावा ने लिखा है, "मेरा पहला स्टंट, मेरी पहली चोट। लेकिन मेरा हौसला नहीं टूटा। Shaunki Sardar मूवी के सेट से एक याद। बहुत मुश्किल काम है एक्शन वाला। लेकिन अपने दर्शकों के लिए कड़ी मेहनत करूंगा।"

यह भी पढ़ें : वो हीरोइन, जिसके लिए एक्टर बना मुसलमान, 9 साल तड़पी, फिर 36 की उम्र में हुई मौत

 

 

गुरु के चाहने वाले चिंता में पड़े

गुरु रंधावा की तस्वीर देखने के बाद उनके चाहने वाले चिंता में पड़ गए हैं और उनकी सलामती की दुआ कर रहे हैं। अभिनेता अनुपम खेर ने गुरु की तस्वीर पर रिएक्ट करते हुए लिखा है, "आप सबसे बेहतर हैं। ज़ल्दी स्वस्थ हों।" गौहर खान ने लिखा, "उम्मीद करती हूं कि यह पुरानी बात हो। आपकी बेहतर सेहत की कामना है।" भारती सिंह ने लिखा, "ज़ल्दी स्वस्थ हों भाई।" गुरु के फैन्स ने भी उनकी सलामती की दुआ मांगी है।

कब रिलीज होगी Shaunki Sardar

बात Shaunki Sardar की करें तो इस पंजाबी फिल्म का निर्देशन धीरज रतन कर रहे हैं। फिल्म में गुरु रंधावा के अलावा बब्बू मान, हशनीन चौहान और निम्रत अहलुवालिया की भी अहम् भूमिका है। फिल्म 16 मई 2025 को रिलीज होगी। बात 33 साल के गुरु रंधावा की करें तो वे मशहूर पंजाबी सिंगर हैं। उन्होंने बतौर एक्टर 2024 में फिल्म 'कुछ खट्टा हो जाए' से डेब्यू किया। उनकी आने वाली फिल्मों में 'शाहकोट' और 'शुद्ध वैशनू डाका' भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : राजा की बेटी, पहली मूवी ही ब्लॉकबस्टर, फिर 36 साल से नहीं दी एक भी HIT

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

कौन थे संगीतकार अभिजीत मजूमदार, 54 की उम्र में हुआ निधन-700 गानों को किया था कम्पोज
Niyasa ने एक्टर पिता की दूसरी शादी को बताया फ्रॉड? Ritika Giri के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट