पत्नी नताशा से दोबारा शादी कर रहे हार्दिक पंड्या, जानें हल्दी-मेहंदी-वेडिंग से जुड़ी सभी डिटेल, PHOTOS

Published : Feb 14, 2023, 08:57 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. क्रिकेटर हार्दिक पंड्या दोबारा अपनी ही पत्नी नताशा स्टानकोविक से शादी करने जा रहे है। कपल की शादी आज यानी वेलेंटाइन डे के मौके पर उदयपुर में ग्रैंड लेवल पर होगी। हार्दिक-नताशा फैमिली के साथ वेडिंग वेन्यू पर पहुंच गए हैं। 

PREV
16

हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक 2020 में शादी के बंधन में बंधे थे। हालांकि, उनकी शादी काफी साधआरण तरीके से हुई थी। अब दोनों 14 फरवरी को उदयपुर में धूमधाम से दोबारा शादी करने जा रहे हैं।

26

सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार हार्दिक-नताशा की शादी में सभी रस्मों को निभाया जाएगा, जो वे पहले नहीं कर पाए थे। बता दें कि शादी से पहले हल्दी-मेहंदी सेरेमनी का आयोजन भी होगा।

36

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट की मानें तो नताशा स्टेनकोविक शादी में सफेद डोल्से और गब्बाना गाउन पहनेगी। कहा जा रहा है कि शादी से पहले हल्दी और मेहंदी जैसे प्री-वेडिंग फंक्शन भी बड़े लेवल पर होंगे। शादी के फंक्शन 16 फरवरी तक चलेंगे।

46

हार्दिक और नताशा पहली बार 2020 में मिले थे और तुरंत ही दोनों के अफेयर की खबरें आने लगी थी। दुबई में एक क्रूज पर हार्दिक ने नताशा को प्रपोज किया था। 

56

कहा जाता है कि दोनों ने मई 2020 में अपनी शादी की घोषणा के साथ नताशा की प्रेग्नेंसी की बात भी शेयर की थी। फिर जुलाई 2020 में नताशा ने बेटे अगस्त्य को जन्म दिया था।

Recommended Stories