Natasa से Hardik Pandya ने कंफर्म किया तलाक, बेटे के लिए कही ये बात

Published : Jul 18, 2024, 10:24 PM ISTUpdated : Jul 18, 2024, 11:05 PM IST
Natasa Stankovic-Hardik Pandya Divorce Humors

सार

बॉलीवुड एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक और टीम इंडिया के क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने डिवोर्स को कंफर्म कर दिया है। हार्दिक ने सोशल मीडिया पर इस खबर पर अपनी मुहर लगा दी है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क, hardik pandya natasa stankovic divorce news confirm । बॉलीवुड एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक और टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर हार्दिक पांड्या अब डिवोर्स की तरफ बढ़ गए हैं। क्रिकेटर ने सोशल मीडिया पर इस खबर को अपनी कंफर्मेशन कर दी है। नताशा स्टेनकोविक इस समय अपनी मां के घर पर हैं। इस कपल का बेटा भी अपनी मां के साथ है।

लंबे वक्त से सुर्खियों में थी हार्दिक, नताशा के डिवोर्स की  खबरें

हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक ( Hardik Pandya, Natasa Stankovic ) की तलाक की खबरें आईपीएल के समय से ही सुर्खियों में थीं। दरअसल टूर्नामेंट के दौरान क्रिकेटर को देशभर के स्टेडियम में हूट किया गया था। इस दौरान नताशा ने कोई रिएक्ट नहीं किया था। वे किसी मैच में स्टेडियम में दिखाई नहीं दी थीं। इसके बाद टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान भी नताशा अपने पति हार्दिक के साथ नज़र नहीं आईं थीं। इसके बाद अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की वेडिंग में भी हार्दिक अपने भाई के साथ शादी में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने इवेंट में खूब मस्ती की थी।

हार्दिक पांड्या ने लिखा इमोशनल नोट

अब हार्दिक पांड्या ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए नताशा के साथ अपने डिवोर्स को कंफर्म किया है। उन्होंने अपने नोट में लिखा, ये फैसला हम दोनों के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था । हार्दिक और नताशा दोनों ने अपनी पोस्ट पर लिखा- आखिरकार चार साल साथ रहने के बाद, हम दोनों ने म्युचल कंसेंट ( आपसी सहमति ) से डिवोर्स का फैसला किया है। इस फैसले से पहले हम दोनों ने रिश्ता कायम रखने की बहुत कोशिश की थी। लेकिन आखिरकार हमने अपने लिए सही फैसला कर लिया ।

 

 

बेटे की परवरिश का भी किया जिक्र

हार्दिक पांड्या ने बेटे अगस्त्य की परवरिश की जानकारी देते हुए लिखा, हम अपने बेटे को लेकर खुद को भाग्यशाली समझते हैं। वो हमेशा हम दोनों की लाइफ का अहम हिस्सा रहेगा । जिसकी देखभाल भी हम दोनों मिलकर करेंगे। उसके लिए हर बेहतर अवसर हम उपलब्ध कराएंगे। उम्मीद करते हैं कि आप हमारी प्रायवेसी की रिस्पेक्ट करेंगे।

 

ये भी पढ़ें- 

50+ बैचलर के सामने Mukesh Ambani ने बताई शादी की अहमियत ! Salman Khan, करन जौहर सुनते रह गए

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल
2025 के Top 10 डायरेक्टर की लिस्ट आई सामने, शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान ने बनाई जगह