KL Rahul,अथिया शेट्टी ने खरीदा लग्जरी अपार्टमेंट, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान

क्रिकेटर केएल राहुल और एक्ट्रेस अथिया शेट्टी ने मुंबई के बांद्रा में 20 करोड़ रुपये का लग्जरी अपार्टमेंट खरीदा है। यह प्रॉपर्टी पाली हिल इलाके में स्थित है और इसके लिए उन्होंने 1.20 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी चुकाई है।

 

एंटरटेनमेंट डेस्क, KL Rahul Athiya Shetty bought luxury apartment Bandra Mumbai । टीम इंडिया के विकेट कीपर बैट्समैन के एल राहुल और एक्ट्रेस अथिया शेट्टी ने मुंबई के बांद्रा में एक लग्जरी अपार्टमेंट खरीदा है । रियल एस्टेट पोर्टल में जमा किए प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन डॉक्युमेंट के मुताबिक, ये लग्जरी हाउस 3,350 वर्ग फुट में फैला है।  इस अपार्टमेंट की कीमत 20 करोड़ रुपए बताई गई है ।

अथिया शेट्टी, केएल राहुल को सौंपी गई रजिस्ट्रेशन रिसीप्ट

Latest Videos

IndexTap.com की रिपोर्ट के मुताबिक, बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और उनके पति केएल राहुल ने मुंबई के बांद्रा में एक लग्जरी अपार्टमेंट खरीदा है । इसके दस्तावेज रजिस्ट्रार ऑफिस में जमा कराए गए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आथिया और केएल राहुल ने  18 मंजिल वाली संधू पैलेस बिल्डिंग की दूसरी फ्लोर को खरीदा  है। रिपोर्ट में कहा गया है कि उन्होंने इसके लिए 1.20 करोड़ की स्टांप ड्यूटी और 30,000 का रजिस्ट्रेशन चार्ज जमा किया है।  रजिस्ट्रेशन की कार्रवाई 15 जुलाई को की गई है। अथिया और केएल राहुल को Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC) से कब्जे के शुरुआती डॉक्युमेंट भी सौंप दिए गए हैं ।

अथिया शेट्टी, के एल राहुल खुद करेंगे प्रेगनेंसी का ऐलान

हाल ही में अथिया शेट्टी के प्रेगनेंट होने की अफवाहें सामने आईं थीं । हालांकि इसमें कोई सच्चाई नहीं थी। फैंस जरूर इस जोड़े से ऐसी किसी खुशखबरी की उम्मीद जता रहे हैं। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट में एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी का खंडन किया गया था। इसमें सूत्रों के हवाले से कहा गया था कि “वे दोनों हैप्पी मैरिड लाइफ जी रहे हैं ।  अपनी फैमिली बढ़ाने की इच्छा रखते हैं। लेकिन फिलहाल तो वे इसकी प्लानिंग नहीं कर रहे हैं, वक्त आने पर कपल खुद सामने आकर इसका ऐलान करेगा।

 

 

 

अथिया- केएल की शादी

अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी 23 जनवरी 2023 को हुई थी। सुनील शेट्टी के खंडाला वाले फार्महाउस में वेडिंग इवेंट रखा गया था। इसमें बॉलीवुड के टॉप सेलेब्रिटी ने शिरकत की थी।

ये भी पढ़ें- 

Vicky Kaushal के 'Tauba Tauba' डांस का कोहराम, लंदन से वायरल हो रही ये रील

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

मां के वो 2 शब्द, जिसमें आज भी मोदी ने गांठ बांधकर रखा
पैसा vs पॉलिटिक्सः PM मोदी ने बचपन की एक घटना से दिया इस सवाल का करारा जवाब
MODI के टास्क में जब उलझ गए दिल्ली के सचिव, PM ने सुनाया गजब का किस्सा
'हमारा संघर्ष कोई महसूस नहीं कर सकता', किन्नर अखाड़े से जुड़ी अलीजा राठौर की इमोशनल स्टोरी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का क्या करने का मन अभी भी करता है...