'देसी-देसी ना बोल्याकर' गाने वाले हरियाणवी सिंगर राजू पंजाबी का हुआ निधन, 40 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Published : Aug 22, 2023, 11:32 AM ISTUpdated : Aug 22, 2023, 12:09 PM IST
Raju Punjabi

सार

हरियाणवी सॉन्ग 'देसी-देसी ना बोल्याकर' गाने को गाने वाले सिंगर राजू पंजाबी का 40 साल की उम्र में निधन हो गया है। उनके यूं चले जाने से पूरी इंडस्ट्री सदमे में चली गई है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. हरियाणा के पॉपुलर सिंगर राजू पंजाबी का 40 साल की उम्र में निधन हो गया। राजू पिछले कई दिनों से हॉस्पिटल में एडमिट थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजू को ज्वाइंडिस (पीलिया) हो गया था। हालांकि, उनकी सेहत में सुधार होने के बाद उन्हें हॉस्पिटल से छुट्टी भी मिल गई थी, लेकिन उनकी तबीयत फिर बिगड़ गई जिसकी वजह से उन्हें दोबारा हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया और फिर वहीं पर ही उन्होंने दम तोड़ दिया। राजू ने 22 अगस्त की सुबह 4 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। अब इस खबर को सुनने के बाद पूरी म्यूजिक इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ उठी है।

राजू और सपना चौधरी की हुआ करती थी हिट जोड़ी

राजू के यूं चले जाने से उनका परिवार बुरी तरह टूट गया है। राजू पंजाबी अपने पीछे अपनी पत्नी और अपनी तीन बेटियों को छोड़ गए हैं। राजू हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में म्यूजिक इंडस्ट्री में जाना-पहचाना चेहरा थे। उनके पॉप्युलर गानों में 'सॉलिड बॉडी', 'सैंडल', 'तू चीज लाजवाब', 'देसी-देसी' जैसे गाने शामिल हैं। वहीं राजू पंजाबी और सपना चौधरी की हिट जोड़ी हुआ करती थी। फैंस उनके गानों को खूब पसंद करते हैं। 'देसी-देसी ना बोल्याकर' गाने से राजू पंजाबी उत्तर भारत में भी काफी फेमस हो गए थे।

राजू के निधन से फैंस का हुआ बुरा हाल

राजू के निधन की खबर को सुनने के बाद फैंस काफी हैरान रह गए हैं। जहां एक ने लिखा, 'संगीत की दुनिया में एक बड़ी त्रासदी, सुरों के बादशाह ने इतनी जल्दी दुनिया को अलविदा कह दिया है।' दूसरे ने लिखा, 'ये बहुत दुखद खबर है।' वहीं तीसरे ने लिखा, ‘हम आपको याद करेंगे लीजेंड। भगवान से प्रार्थना करेंगे कि वो आपकी आत्मा को शांति दें।’ आपको बता दें कुछ दिन पहले ही राजू ने अपना आखिरी गाना 'आपसे मिलके यारा हमको अच्छा लगा था' रिलीज किया था। उनका आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट भी उनके गाने को लेकर ही है।

और पढ़ें..

इंडियन मैचमेकिंग फेम प्रद्युम्न मालू पर पत्नी आशिमा चौहान ने लगाए घरेलू हिंसा के आरोप, दर्ज करवाई FIR

PREV

Recommended Stories

Lionel Messi से मिलने बेटे अबराम संग पहुंचे शाहरुख़ खान, देखें Viral Video
Zubeen Garg Death मामले में 3500 पेज की चार्जशीट दायर, 85 दिन पहले यहां हुई थी मौत