OMG 2 Actor Aarush Varma On Akshay Kumar. अक्षय कुमार की ओएमजी 2 बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है। इसी बीच फिल्म के चाइल्ड आर्टिस्ट आरुष वर्मा ने अक्षय को लेकर बहुत बड़ी बोल दी। बता दें आरुष फिल्म में पंकज त्रिपाठी के बेटे बने हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म OMG 2 बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है। काफी समय बाद अक्षय की कोई फिल्म हिट हुई है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने अपनी रिलीज के 10 दिन के अंदर 114.30 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। इसी बीच फिल्म में पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) के बेटे का रोल प्ले करने वाले 16 साल के आरुष वर्मा (Aarush Varma) ने एक इंटरव्यू में फिल्म, अक्षय और पंकज को लेकर काफी कुछ बातें शेयर की। उन्होंने बताया कि अक्षय ने उन्हें क्या कॉम्लिमेंट दिया और पंकज को अपना आदर्श क्यों मानते हैं। बता दें कि आरुष ने OMG 2 से बॉलीवुड में कदम रखा है।
आरुष वर्मा की पहली फिल्म OM 2
ओएमजी 2 आरुष वर्मा की पहली फीचर फिल्म है। जब फिल्म में काम करने के उनके अनुभव के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, "मैं फिल्मों का शौकीन हूं, मैं थिएटर जाता रहा हूं और घर पर फिल्में देखता रहता हूं। मैं बस उस माहौल में बड़ा हुआ हूं। अब, खुद को बड़े पर्दे पर देखना एक अनरियलस्टिक अनुभव है। मैं अब भी इस बात पर विश्वास नहीं कर पा रहा हूं।" बता दें कि 11 अगस्त को रिलीज हुई अमित राय निर्देशित इस फिल्म में अक्षय ने भगवान शिव के दूत की भूमिका निभाई है, जो पंकज त्रिपाठी को एक स्कूल प्रशासन के खिलाफ खड़े होने के लिए गाइड करते हैं।
अक्षय कुमार ने मुझे चुना- आरुष वर्मा
अक्षय कुमार के साथ काम करने के बारे में बात करते हुए आरुष वर्मा ने कहा- "ये थोड़ा अजीब जरूर है लेकिन मैं आखिरी शेड्यूल तक अक्षय सर से नहीं मिला था। हालांकि, मुझे पता चला कि वह सेट पर थे, जिन्होंने मुझे मेरी भूमिका के लिए चुना था, मैं उनसे केवल फिल्म में मिला।" आखिरी शेड्यूल की शूटिंग 2-3 हफ्तें चली थी, इसलिए सच कहूं तो, उनके साथ मेरी पूरी बातचीत बहुत अच्छी रही और वह बहुत अच्छे हैं। उन्होंने मुझसे बहुत प्यार से बात की और यहां तक पहुंचने में उन्होंने काफी मदद की। मैंने अक्षय सर के साथ ज्यादा शूटिंग नहीं की, लेकिन मैंने उनके साथ जितनी भी शूटिंग की, उसका बहुत अच्छा और मजेदार अनुभव रहा।"
अक्षय कुमार के बारे में बोले आरुष वर्मा
आरुष वर्मा ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा- "अक्षय सर ने कलाकारों और क्रू के लिए डिनर का आयोजन किया था और यहीं उन्होंने मुझे सबसे अच्छा कॉम्पलिमेंट दिया था। उन्होंने मेरे पेरेंट्स से कहा वह फिल्म की आत्मा और दिल हैं, उसने बहुत अच्छा काम किया है और वह अपने काम के लिए अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार का हकदार हैं। यह मेरे जीवन के सबसे खास पलों में से एक था।"
मेरे आदर्श हैं पंकज त्रिपाठी- आरुष वर्मा
आरुष वर्मा, जो बचपन से ही फिल्मों के शौकीन रहे हैं, ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने आदर्श के बारे में बात की और केवल उनके जैसा बनने की उम्मीद जताई। उन्होंने कहा- "मेरे आदर्श हमेशा से पंकज त्रिपाठी रहे हैं। वह मेरे लिए प्रेरणा रहे हैं क्योंकि वह मेरी तरह एक बिहारी हैं और हमेशा घर पर उनका उदाहरण दिया जाता है। बहुत सारे एक्टर हैं, जो फिल्मी स्कूलों में जाते हैं, जहां वे 10-15 अलग-अलग स्किल सीखते हैं, लेकिन पंकज सर ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने एक तकनीक सीखी है और वह उसे एक मास्टर की तरह यूज करते हैं। उन्होंने बहुत सारी फिल्में की हैं, पूरा भारत उन्हें जानता है लेकिन जब आप उनसे मिलते हैं तो वह जमीन से जुड़े पर्सन लगते हैं। जब वह मेरे पेरेंट्स से मिले तो उन्होंने हाथ जोड़े और उनके सामने झुक गए, जिसे देखकर मुझे बहुत अच्छा लगा।
ये भी पढ़ें...
4 को पछाड़ 5वीं सबसे कमाऊ फिल्म बनी गदर 2, बनेगा 1 नया रिकॉर्ड भी
सबसे बड़ा सवाल, क्या सलमान खान का New Look तेरे नाम 2 के लिए
OTT पर पंकज त्रिपाठी की इन 8 वेब सीरीज और फिल्मों का बिना खर्च लें मजा
इन 7 मूवी के बाद साल की 8वीं 100 करोड़ी फिल्म बनी अक्षय कुमार की OMG 2