तो क्या 11 साल की आराध्या के सजेशन पर फिक्स हुआ पापा अभिषेक बच्चन की घूमर का क्लाइमैक्स?

Aaradhya Bachchan Suggested Climax Of Film Ghoomer. अभिषेक बच्चन की फिल्म घूमर सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म को क्रिटिक्स से अच्छे रिव्यू मिले है। इसी बीच खबर है कि फिल्म का क्लाइमैक्स अभिषेक की बेटी आराध्या बच्चन से सजेस्ट किया था।

Rakhee Jhawar | Published : Aug 18, 2023 10:53 AM IST / Updated: Aug 18 2023, 04:25 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की सैयामी खेर (Saiyami Kher) के साथ वाली फिल्म घूमर (Ghoomer) शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म को रिलीज के साथ ही क्रिटिक्स से शानदार रिव्यू मिले। यह फिल्म एक पैराप्लेजिक क्रिकेट खिलाड़ी और उसके कोच के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी क्षमता साबित करने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं। इसी बीच फिल्म के निर्देशक आर बाल्की (R Balki) ने एक बड़ा खुलासा किया है कि फिल्म का क्लाइमैक्स सीन अभिषेक की बेटी आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) ने सजेक्ट किया था।

घूमर डायरेक्टर आर बाल्की की खुलासा

फिल्म घूमर के डायरेक्टर आर बाल्की ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में फिल्म को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया। बाल्की ने बताया कि अभिषेक, आराध्या से बात कर रहे थे कि यह फिल्म का अंत होगा और उसने सजेशन दिया कि आप क्लाइमैक्स में एक छोटा सा घूमर क्यों नहीं करते और ऐसा करते हुए चले जाओ। उन्होंने कहा कि एक बच्चे के पास इस तरह का विचार और समझ रखने के लिए बहुत गहराई और प्यार की आवश्यकता होती है। बता दें कि बाल्की, आराध्या के सजेशन से काफी प्रभावित हुए और उन्होंने वैसे ही किया जैसा सुझाव मिला था। इतना ही नहीं उन्होंने आराध्या को घूमर का निर्माता भी कहा। फिल्म के ट्रेलर में उस डांस की झलक देखने को मिल रही है। अभिषेक ने यह भी बताया कि यह एक बहुत ही खूबसूरत पल है और उन्हें खुशी है कि टीम इसे अच्छी तरह से कैप्चर करने में कामयाब रही और वह उन लोगों के भी आभारी हैं जो इस विचार के साथ आगे आए।

फिल्म घूमर के बारे में

आपको बता दें कि फिल्म घूमर एक स्पोर्ट्स ड्रामा मूवी है, जिसमें सैयामी खेर ने एक ऐसी लड़की का रोल प्ले किया है, जो इंटरनेशनल लेवल पर क्रिकेट खेलना चाहती है और उसका दाहिना हाथ एक हादसे में कट जाता है। इसके बाद वो इस कदर डिप्रेशन में चली जाती है कि आत्महत्या तक करने की कोशिश करती है। इसके बाद अभिषेक बच्चन उसे बैट की जगह बॉल थमाते है और उसमें बॉलर बनने का जज्बा पैदा करते हैं। फिल्म में अभिषेक-सैयामी दोनों ने ही शानदार काम किया है।

ये भी पढ़ें...

पहले वीक सबसे ज्यादा कमाई वाली 10 फिल्में, TOP पर आने से चूकी गदर 2

6 कारण जिसकी वजह से सनी देओल की Gadar 2 तोड़ रही BOX OFFICE पर रिकॉर्ड

23 साल में अभिषेक बच्चन में की 43 फिल्में, अपने दम पर बस 2 करा पाए HIT

 

Read more Articles on
Share this article
click me!