जोश ने टी-सीरीज के साथ मिलाया हाथ, पेश किया नया म्यूजिकल ट्रीट "मेरे सनम के ख्वाब"

शॉर्ट वीडियो ऐप जोश ने टी-सीरीज के साथ मिलकर नया म्यूजिकल ट्रीट "मेरे सनम के ख्वाब" पेश किया है। इसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं।

नई दिल्ली। शॉर्ट वीडियो ऐप जोश इन दिनों चर्चा में है। भारत का यह ऐप कम वक्त में बाजार में प्रमुख ताकत बन गया है। इसे बड़ी संख्या में लोग पसंद कर रहे हैं। अपने यूजर बेस को बढ़ाने के लिए जोश द्वारा लगातार नए और बेहतर कंटेन्ट लाए जा रहे हैं। इसी कोशिश में जोश ने टी-सीरीज के साथ हाथ मिलाया है।

टी-सीरीज के साथ मिलकर जोश ने नए म्यूजिकल ट्रीट "मेरे सनम के ख्वाब" को पेश किया है। इसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं। इसने डिजिटल सीमाओं से परे भी व्यापक लोकप्रियता हासिल की है। "मेरे सनम के ख्वाब" हिंदी एल्बम है। इसे पिछले महीने रिलीज किया गया था। इस गाने को संगीतकार कविता सेठ और कनिष्क सेठ ने कम्पोज किया है। 

Latest Videos

जिया अल्वी ने लिखे हैं गीत
"मेरे सनम के ख्वाब" एल्बम के गीत सैयद जिया अल्वी ने लिखे हैं। इसमें हेली दारूवाला, निशांत भट्ट जैसे जाने-माने नाम शामिल हैं। प्रतिभाशाली अभिनेता और बेहतरीन डांसर हेली दारूवाला ने मेरे सनम के ख्वाब ट्रैक में अपनी खूबसूरत अदाओं से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया है। जोश के साथ सहयोग के एक हिस्से के रूप में रचनाकारों को कलाकारों से मिलने और वीडियो बनाने का एक अद्भुत अवसर मिला है।

क्रिएटर्स ने विशेषज्ञ डांसर और कोरियोग्राफर निशांत भट्ट के साथ स्पॉटलाइट शेयर किया है। नीचे दिए गए वीडियो देखें:

https://share.myjosh.in/video/c95a2f92-9ffc-479c-aef0-45dd92f7c24e?u=0x1dbb2252b48a9676

https://share.myjosh.in/video/b9f5d194-e9db-45c8-9d99-7fdbd7b9bd85?u=0x4b404bb324e0bfe8

https://share.myjosh.in/video/b9f5d194-e9db-45c8-9d99-7fdbd7b9bd85?u=0x4b404bb324e0bfe8

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा