इस फिल्म में शाहरुख खान-रानी मुखर्जी के SEX सीन पर मचा था बवाल, आपस में भिड़े थे 2 फिल्ममेकर

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड में करन जौहर को कईयों को गॉडफादर माना जाता है। उन्होंने करियर में कई हिट फिल्में भी दी। वहीं, हाल ही में उन्होंने एक चैट शो में फिल्म कभी अलविदा ना कहना में शाहरुख खान और रानी मुखर्जी के बीच हुए सेक्स पर मचे बवाल पर बात की।

Rakhee Jhawar | Published : Mar 5, 2023 4:09 AM IST
17

करन जौहर ने हाल ही में अपनी 2006 में आई फिल्म कभी अलविदा ना कहना में शाहरुख खान और रानी मुखर्जी के सेक्स सीन को लेकर आदित्य चोपड़ा के साथ लड़ाई को याद किया। 

27

बता दें कि फिल्म में शाहरुख खान और रानी को शादीशुदा दिखाया गया है तो अपने-अपने लाइफ पार्टनर को धोखा देते और इंटीमेट होते है। करन जौहर ने बताया कि आदित्य चोपड़ा को इस बात की चिंता थी कि इंडियन दर्शक इस तरीके की चीजों को स्वीकार करेंगे या नहीं।

37

चैट शो में करन जौहर ने बताया- मैं उस सीक्वेंस की शूटिंग कर रहा था और उस जगह पर था जो बर्फ से ढका था। इसी दौरान आदित्या चोपड़ा ने मुझे फोन किया। उन्होंने कहा- सुनो, मैं पिछले कुछ दिनों से इसके बारे में सोच रहा हूं और यह मेरे दिमाग में बहुत मजबूती घर कर रहा है। और मुझे नहीं लगता कि उन्हें सेक्स करना चाहिए। मुझे लगता है कि भारत इसे स्वीकार नहीं करेगा। 

47

उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा- मैं उस ऐसा था कि नहीं मैं इसे करने जा रहा हूं। आप एक रिश्ते में कैसे रह सकते हैं और सेक्स नहीं कर सकते? करन जौहर ने कहा- बहुत बाद में, जब मैं फिल्म को लेकर बैठा और मैंने इसके बारे में सोचा तो महसूस हुआ कि वह सही थे। 

57

उन्होंने कहा- वैकल्पिक या कुछ और तरीके से नहीं बल्कि कमर्शियल रूप से मुझे लगता है कि देश में इस लव स्टोरी को और ज्यादा पसंद किया जाता यदि उनके बीच फिजिकली इंटीमेट रिलेशनशिप नहीं होती। 

67

2016 में जब करन जौहर से पूछा था कि क्या वह उस समय में वापस जा सकते हैं और एक फिल्म में बदलाव कर सकते हैं, तो उन्होंने कहा था ये कभी अलविदा ना कहना होगी। उन्होंने कहा था कि एक फिल्ममेकर के तौर में उन्हें इस फिल्म को लेकर कुछ बातों पर पछतावा है। उन्होंने अपनी गलतियों को भी स्वीकार किया और कहा कि वह कुछ नया ट्राय करना चाहते थे। 

77

बता दें कि फिल्म कभी अलविदा ना कहना को मिक्स रिव्यू मिले थे और इसने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 110.26 करोड़ की कमाई की थी। करन फिलहाल गुलमर्ग में अपनी आने वाली फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग कर रहे हैं। आलिया भट्ट और रणवीर सिंह शूटिंग के लिए गुलमर्ग में हैं। 

ये भी पढ़ें..
सारा अली खान को याद आए बुरे दिन, बताया ब्रेकअप से टूटा दिल, BOX OFFICE पर फ्लॉप हुई फिल्में भी

83 साल पहले इस फिल्म में फर्स्ट टाइम खेली गई थी होली, लेकिन 1 वजह से नहीं देखने मिला था रंग-गुलाल

225 Cr की Tiger 3 को हिट कराने मेकर्स का माइंड गेम, सलमान खान की फिल्म में होगा 1 बड़ा सरप्राइज भी

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos